featured यूपी

कानपुर में अनोखी शादीः थाने में सजा मंडप, बराती बने पुलिसकर्मी

कानपुर में अनोखी शादीः थाने में सजा मंडप, बराती बने पुलिसकर्मी

कानपुर देहातः शादियां तो आपने बहुत देखी होगी, लेकिन अगर किसी शादी का मंडप थाने में सजे तो हैरत जाहिर सी होगी। कानपुर देहात के मंगलपुर थाने में ऐसी ही एक शादी रचाई गई जो आजकल बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है।

कानपुर देहात पुलिस के पास उस वक्त स्तिथि असमंजस में फंस गई जब एक प्रेमी युगल का मामला सामने आया। एक सूचना मिली कि किसी लड़की को बेचने का सौदा किया जा रहा है। जानकारी सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और लड़की को मौके से बरामद कर लिया। पुलिस जब लड़की को थाने में लाई तो मामला सबके सामने खुला, जिसके चलते सभी के होश उड़ गए।

दरअसल, सीतापुर से एक लड़की भागकर अपने प्रेमी के गांव कानपुर देहात पहुंच गई। लड़की ने अपने प्रेमी से शादी करने की जिद ठान ली। बलाई खुर्द गांव के रहने वाले पिंकू का सीतापुर की सलोनी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के घरवाले इस रिश्ते से नाखुश थे। लड़का यादव समाज का था और लड़की बाल्मीकी समाज का था। जिसके कारण लड़की और लड़के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ हो गए। जिसके बाद प्यार ने बगावत कर दी।

लड़की अपने घर से भागकर कानपुर देहात पहुंच गई। जिसके बाद प्रेमी पिंकू का परिवार किसी तरह शादी के लिए तैयार हो गया। पुलिस ने सूझ-बूझ दिखाते हुए समस्या का हल निकाला। पुलिस ने लड़की और लड़के के घरवालों को सूचना देकर थाने में बुलाया। लड़की के पिता राजकुमार पीएसी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। जिसके चलते थाने में पुलिस और पीएसी के जवानों का जमावड़ा लग गया। बहुत न नुकुर के बाद इस शादी पर सहमति बनी और थाने परिसर में बने मंदिर में प्रेमी युगलों की शादी करवा दी गई।

Related posts

पुलिस वेबसाइटों पर 44,708 सकारात्‍मक कहानियां और अच्‍छे कार्यों को अपलोड किया गया है

mahesh yadav

Swachh Bharat: PM मोदी ने हरियाणा के अंकित बैयनपुरिया के साथ लगाई झाड़ू, VIDEO किया शेयर

Rahul

Asian Games Hangzhou 2023: फाइनल में गोल्ड से चूके दिव्या-सरबजोत, शूटिंग में भारत के हाथ आया सिल्वर

Rahul