September 27, 2023 2:56 am
featured यूपी

पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक पर लोहे की रॉड से किया था हमला, इलाज के दौरान मौत

पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक पर लोहे की रॉड से किया था हमला, इलाज के दौरान मौत

कानपुर देहातः एक पुरानी रंजिश के चलते दो दिन पहले दंबंगों ने जिस युवक पर लोहे की रॉड से हमला किया था उस युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद गांव में तनाव जैसे हालात बन गए। पुलिस के आला-अधिकारी भारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने परिजनोँ की ओर से मिली तहरीर पर 4 नामजदों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश शुरु कर दी। गांव में बढ़े तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मामला है कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के खलकपुर गांव का है। यहां दबंगों की हमले से घायल युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। दबंगों ने 2 दिन पहले घर वापस आ रहे युवक पर लोहे की रॉड से हमला किया था, जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Related posts

करुणानिधि की तबियत खराब, DMK के कार्यकारी अध्यक्ष बने स्टालिन

shipra saxena

टोक्यो ओलिंपिक: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला की हॉकी टीम,ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा रचा इतिहास  

Rahul

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर एसएसबी के जवानों की साइकिल रैली दिल्ली को रवाना

Rani Naqvi