September 27, 2023 4:27 am
featured यूपी

ऐसी जगह तस्करों ने छुपाई थी अवैध शराब, पुलिस के भी उड़े होश

ऐसी जगह तस्करों ने छुपाई थी अवैध शराब, पुलिस के भी उड़े होश

कानपुर। अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस सतर्क है। जिलों में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। बीते सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।

दरअसल, नर्वल पुलिस के साथ आबकारी विभाग की टीम जब शराब तस्करों को पकड़ने के लिए गई तो तस्करों की प्लानिंग देख हैरान रह गई। तस्करों ने तालाब की जलकुंभी में अवैध शराब छिपा रखी थी। आबकारी टीम ने वहां से 1400 लीटर अवैध शराब और लहन बरामद किया है। पुलिस ने रस्सी की मदद से लहन और कच्ची शराब से भरे 65 प्लास्टिक के डिब्बों को तालाब से बरामद कर नष्ट किया है। वहीं, इस पूरे मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी अवैध शराब तैयार की जाती है। गांव-गांव में तस्करों की पैठ बनी हुई है, जिसके कारण पान की गुमटियों और परचून की दुकानों में सरेआम शराब बेची जाती है। दिन-रात कच्ची शराब की भट्ठियां धधकतीं रहती हैं।

Related posts

नीति आयोग की बैठक, ‘न्यू इंडिया 2022’ पर पीएम मोदी का होगा जोर

mohini kushwaha

शादी के बंधन में बंधने जा रहे राजकुमार राव और पत्रलेखा, रॉयल रिजॉर्ट में लेंगे 7 फेरे

Rahul

ATM से पैसा निकालने से लेकर चेकबुक और RTI के नियमों में बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh