featured यूपी

ऐसी जगह तस्करों ने छुपाई थी अवैध शराब, पुलिस के भी उड़े होश

ऐसी जगह तस्करों ने छुपाई थी अवैध शराब, पुलिस के भी उड़े होश

कानपुर। अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस सतर्क है। जिलों में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। बीते सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।

दरअसल, नर्वल पुलिस के साथ आबकारी विभाग की टीम जब शराब तस्करों को पकड़ने के लिए गई तो तस्करों की प्लानिंग देख हैरान रह गई। तस्करों ने तालाब की जलकुंभी में अवैध शराब छिपा रखी थी। आबकारी टीम ने वहां से 1400 लीटर अवैध शराब और लहन बरामद किया है। पुलिस ने रस्सी की मदद से लहन और कच्ची शराब से भरे 65 प्लास्टिक के डिब्बों को तालाब से बरामद कर नष्ट किया है। वहीं, इस पूरे मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी अवैध शराब तैयार की जाती है। गांव-गांव में तस्करों की पैठ बनी हुई है, जिसके कारण पान की गुमटियों और परचून की दुकानों में सरेआम शराब बेची जाती है। दिन-रात कच्ची शराब की भट्ठियां धधकतीं रहती हैं।

Related posts

बाढ़ पीड़ितो के लिए मदद और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव के निधन पर शोक जताने के लिए थरूर को मिली जेनेवा की इजाजत

Rani Naqvi

पाकिस्तानी फायरिंग के चलते LOC के आस-पास के स्कूल 3 दिन के लिए बंद

Rani Naqvi

जाने SC के फैसले पर राजनेताओं की राय

Pradeep sharma