featured यूपी

कानपुर हृदय रोग संस्थान के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, दोबारा आग लगने से मचा हड़कंप

कानपुरमें नहीं थम रहा आग लगने का सिलसिला

कानपुर: कानपुर के हृदय रोग संस्थान में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार को एक बार फिर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आग लग गई।

आग इमरजेंसी वार्ड के एक एसी में लगी थी। इस दौरान वार्ड में भर्ती सभी आठ मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया। वहीं आग की घटना से अस्पताल में हड़कंप मचा रहा।

सुबह चार बजे लगी आग

बता दें कि हृदय रोग संस्थान में ये आग सुबह तड़के लगी थी। आग लगते ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को जल्दी-जल्दी दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

वहीं इस आग की घटना के बाद तीन घंटे के बाद एक बार फिर रूप नंबर एक में एक बार फिर से आग लग गई। इस दौरान अस्पताल का  स्टॉफ अलर्ट रहा और अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया। वहीं सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

सभी मरीजों को किया गया शिफ्ट

दमकल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ये आग करीब चार बजे लगी थी। ये आग इमरजेंसी वार्ड में लगी ट्यूबलाइट और एसी में लगी थी। जब वार्ड में तेज धुंआ उठा तब अस्पताल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिल सकी।

इमरजेंसी वार्ड में एडमिट मरीजों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए तत्काल सभी मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि वो लोग जब तक पहुंचते तब तक आग को बुझा लिया गया था।

तीन घंटे बाद फिर से लग गई आग

बताया जा रहा है कि जैसे ही दमकलकर्मी हृदय रोग संस्थान से निकले, उसके तीन घंटे के बाद अस्पताल में एक बार फिर से आग लग गई। ये आग सुबह करीब सात बजे रूम नंबर एक के पर्दे में लगी थी। इसे भी अस्पताल के कर्मियों ने फायर इंस्टीग्यूशर से बुझा दिया।

रविवार को भी लगी थी भीषण आग

बता दें कि कानपुर के हृदय रोग संस्थान में रविवार को आग लग गई थी। ये आग अस्पताल के सीसीयू वार्ड में लगी थी। इस आग में झुलसने से चार मरीजों की मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया था और मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन भी कर दिया था।

अस्पताल में लगी आग की जांच चल ही रही थी कि हृदय रोग संस्थान में एक बार फिर से आग लग गई। इस आग से फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

Related posts

यूपी में कल से शुरु होगा आवासीय स्कूलों का पठन-पाठन

sushil kumar

सरकारी योजनाओं का समय पर मिले लाभ, सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Saurabh

अब अतिरिक्त नहीं प्रधान सचिव बन गए पीके मिश्रा, बुधवार को संभाला कार्यभार

Trinath Mishra