Breaking News यूपी

Kanpur: कोरोना के बाद डेंगू का कहर, मिले 21 मरीज

Kanpur: कोरोना के बाद डेंगू का कहर, मिले 21 मरीज

कानपुर: कोरोना संक्रमण का डर अभी तक लोगों के मन से बाहर नहीं निकल पाया है। उसके बीच कानपुर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। बारिश का मौसम आते ही डेंगू के मच्छर पनप जाते हैं और इससे जुड़ी बीमारी निकल कर सामने आ जाती हैं।

ऐसा ही कुछ कानपुर जिले में देखने को मिला है, जहां बीते 10 दिनों के अंदर 21 नए मरीज मिले हैं। इन सभी लोगों का अस्पताल में इलाज हो रहा है। डॉक्टरों के अनुसार डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीज ओपीडी में भी दिखाई दे रहे हैं। इन सभी को जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग सैंपल भेजा जा रहा है।

दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से भी लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं। खबरों के अनुसार शहरी क्षेत्र में लंबे समय से एंटी लारवा से जुड़े केमिकल का छिड़काव नहीं करवाया गया। इसी का परिणाम है कि बारिश के मौसम में जैसे ही पानी इकट्ठा हुआ, डेंगू के मच्छर सामने आने लगे।

अभी सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की तरफ से कुछ विशेष ख्याल रखने की बात कही जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी जगह पर पानी को इकट्ठा ना होने दें। जलभराव जैसी स्थिति में मोबिल ऑयल पानी के अंदर डाल दें, इससे मच्छर नहीं पैदा होंगे। घर से निकलते समय पूरी बांह के कपड़े पहने, इससे बचाव हो जाएगा। रात में सोते समय मच्छरदानी का जरूर प्रयोग करें। किसी भी तरह का बुखार या डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

Related posts

यूपी सरकार ने की शिक्षा मित्रों से धैर्य बनाए रखने की अपील

Srishti vishwakarma

इन शताब्दी ट्रेनों पर रेलवे कम करेगी किराया, बीच के स्टेशनों पर मिलेगी ज्यादा छूट

rituraj

योगी सरकार ने बनाया बेहतर प्रदेश, बच्‍चों के लिए मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला बनी वरदान

Kalpana Chauhan