featured यूपी

कानपुर: क्राइम ब्रांच ने फर्जी जमानत लेने वालों पर कसा शिकंजा, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर: क्राइम ब्रांच ने फर्जी जमानत लेने वालों पर कसा शिकंजा, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर: क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें अपराधियों को फर्जी जमानत पर छुड़ाकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। आपको बता दें जेल में बंद अपराधियों के लिए फर्जी जमानत के पेपर और जमानत भी तैयार करने वाला यह गैंग पुलिस के हत्थे लगा है।

कल्याणपुर थाने की पुलिस ने एक वकील दो मुंशी और दो जमानतदार को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास है फर्जी कागज फोटो आधार कार्ड वह कोर्ट से संबंधित पेपर बरामद हुए हैं। इसकी जानकारी देते हुए बताया अधिवक्ता और उसके साथी जेल में बंद उन अपराधियों की जमानत तैयार करते थे जिनकी जमानत हो जाती थी मगर उनको जमानत लेने वाले नहीं मिलते थे।

यह स्थिति हार्डकोर क्रिमिनल के केस या फिर गैर जनपद के बंद कैदियों के सामने आती थी। पुलिस को न्यायालय से कई बार फर्जी जमानतदार होने का इनपुट मिल रहा था। पुलिस काफी दिन से काम कर रही थी। क्राइम ब्रांच भी इस पर लगी हुई थी उन्नाव औरैया जनपद में कई मामले इस प्रकार के आ चुके हैं पूर्व में भी थाना कोतवाली और बिठूर में रहने वाले 61 लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है। यह लोग इसी तरीके से फर्जी जमानत पेपरों पर अपराधियों को छोड़ जाते हैं।

Related posts

सीएम योगी से मिले अक्षय कुमार, फिल्‍म ‘रामसेतु’ को लेकर हुई चर्चा

Shailendra Singh

कुशीनगरः शौच करने गई युवती के साथ दुष्कर्म, चार में से दो आरोपी गिरफ्तार

Shailendra Singh

20 महीने बाद आया फैसला, रतन टाटा के सामने ‘हारे’ सायरस मिस्त्री

mohini kushwaha