featured देश बिहार राज्य

जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे !

जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे !

नई दिल्ली: जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन (जेएनयूएसयू) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय से कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। महागठबंधन से आरजेडी कांग्रेस, जीतन राम मांझी की पार्टी और एनसीपी 2019 में कन्हैया कुमार को बेगूसराय से चुनाव लड़ने में सहयोग देगी।

 

kanhaiya जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे !

 

ये भी पढें:

 

नौंवें दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी,मुंबई में पेट्रोल 86.25 रुपये और दिल्ली में 78.84 रुपये
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश,कई इलाकों में भरा पानी

सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी सहित सभी लेफ्ट पार्टियां चाहती हैं कि कन्हैया कुमार बेगूसराय से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस जैसे अन्य दल भी चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के भी इस संबंध में अपनी सहमति दिए जाने की चर्चा के बारे में सत्यनारायण ने कहा कि पूर्व में उनसे हुई चर्चा के दौरान वह एक सीट कन्हैया कुमार के लिए छोड़ देने को लेकर राजी थे।

 

उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ने अगले आम चुनाव में बिहार में छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला हमख्याल दलों के साथ बातचीत के बाद लिया जाएगा। जिन छह सीटों पर सीपीआई अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है, उनमें बेगूसराय, मधुबनी, मोतिहारी, खगड़िया, गया और बांका शामिल हैं।

 

आपको बता दें कि कन्हैया बेगूसराय जिला के बरौनी प्रखंड अंतर्गत बिहट पंचायत के मूल निवासी हैं जबकि उनकी मां एक आंगनवाड़ी सेविका और उनके पिता एक छोटे किसान हैं। कभी वामपंथियों का गढ माने जाने वाले बेगूसराय से वर्तमान में सांसद बीजेपी के वरिष्ठ नेता भोला सिंह हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन दूसरे और सीपीआई उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद सिंह, जेडीयू के समर्थन से तीसरे स्थान पर रहे थे।

 

ये भी पढें:

 

रॉबर्ट वाड्रा को लेकर राजनीति गरमाई,कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- फर्जी केस में फंसाया
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में जारी किया अलर्ट

 

By: Ritu Raj

Related posts

अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड के पिता पलटे अपने बयान से कहा, रिश्ता खत्म कर दूंगा

mohini kushwaha

सीएम रावत ने किया प्राधिकरण के फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम का शुभारंभ

lucknow bureua

जेएनयू में एमफिल के छात्र ने की आत्महत्या, मौके से नहीं मिला नोट

shipra saxena