December 12, 2023 12:39 am
मनोरंजन

बड़े लोग देते थे धमकी: कंगना रनौत

kangana 3 बड़े लोग देते थे धमकी: कंगना रनौत

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जो आजकल अपने बयानों के कारण काफी चर्चाओं में है। आपको बता दें की कंगना रनौत अपनी नई फिल्म रंगून जो 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है के प्रमोशन में काफी इंटरव्युज दें रही है और इन्ही इंटरव्यु में वो कुछ ऐसा कह जाती है जिसके कारण उनकी वो बाद चर्चाओं का विषय बन जाती है।

kangana 3 बड़े लोग देते थे धमकी: कंगना रनौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ हुए एक इंटरव्यु में कंगना ने कहा की मुझे बड़े लोगों के घर बुलाया जाता था और मुझसे कहा जाता था की अगर मैनें मुंह खोला तो मुझे मार दिया जाएगा। दरअसल इस मामले की शुरुआत 2016 में हुई थी जब कंगना ने ऋतिक को सिली एक्स कहा था।
इस बात से नाराज हो कर ऋतिक ने कंगना को लीगल नोटिस भेजा और सार्वजनिक तौक पर माफी मांगने के लिए कहा, यह विवाद पूरे साल चला था।

आगे कंगना ने कहा की मैने उस दौर को झेला है और मैं डरी नहीं, क्योंकि मैने कुछ गलत नहीं किया है। ऋतिक और कंगना  काइट्स और कृष 3 में साथ काम कर चुके है। एक तरफ कंगना का कहना है की वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहै थे वहीं दूसरी तरफ ऋतिक का कहना है कि उन्होंने कभी एक दूसरे को डेट नहीं किया।

Related posts

यशराज की अगली फिल्म सुई धागे में होगी अनुष्का-वरूण की जोड़ी

Rani Naqvi

अक्षय ने की पीएम मोदी से फिल्म ‘टॉयलेट’ के प्रमोशन की शुरूआत

Rani Naqvi

अजय ने करन और कमाल के खिलाफ की जांच की मांग

bharatkhabar