मनोरंजन featured

कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, घर की वजह से मिला कानूनी नोटिस

कंगना को मिला कानूनी नोटिस कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, घर की वजह से मिला कानूनी नोटिस

नई दिल्ली।  बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म मणिकर्णिका को लेकर काफी सर्खियां बटोर रही हैं। अपनी फिल्म के साथ साथ इन दिनों कंगना विवादों में भी घिर गई हैं। आपको बता दें कि मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने कंगना को समन भेजा है। कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पेमेंट पूरा न करने की शिकायत के चलते पुलिस ने कंगना को समन भेजा है। दरअसल, कंगना ने पाली हिल में एक बंगला खरीदा था। प्रॉपर्टी डीलर ने आरोप लगाया है कि कंगना ने इस बंगले का पेमेंट पूरा नहीं किया है।

कंगना रनौत
कंगना रनौत

बताया जा रहा है कि कंगना ने करीब 20 करोड़ का बंगला खरीदा था। रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना ने पिछले साल सितंबर में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी जिसका साइज 3075 स्क्वायर फुट है. इसके लिए कंगना ने 1 करोड़ 3 लाख रुपये स्टैम्प ड्यूटी दी थी। इंडस्ट्री के नियम के मुताबिक डील के वक्त कंगना ने रियल स्टेट एजेंसी को 1 पर्सेंट कमीशन दिया था जो कि करीब 22 लाख रुपये बना था। हालांकि ब्रोकर अब 2 पर्सेंट कमीशन मांग रहा है।

झांसी की रानी का किरदार

इस मामले में कंगना का कहना है कि रियल स्टेट एजेंसी को पहले ही उनकी फीस दी जा चुकी है। जबकि कंपनी का कहना है कि 2 पर्सेंट कमीशन दिया जाना था। फिल्मों की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म ‘मणिकर्णिका‘ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वह झांसी की रानी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके लिए कंगना ने घुड़सवारी और तलवारबाजी तक सीखी है।

मणिकर्णिका‘ के सात साथ कंगना राजकुमार राव के सात फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में भी दिखाई देने वाली है। इस फिल्म के कई सारे पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं। पोस्टर्स को देखने के बाद साफ है कि इस फिल्म में एक बार फिर से कंगना कुछ नया करती दिखाई देने वाली हैं। बता दें कि पिछले दिनों कंगना तब काफी सुर्खियों में रही थी जब उन्होंने पीएम मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा जाहिर की थी।

ये भी पढ़ें:-

पद्मावत के बाद मणिकर्णिका का विरोध शुरू, ब्राह्मण महासभा ने की बैन की मांग

वाराणसी: मणिकर्णिका घाट डूबा, गलियों में अंतिम संस्कार

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का रैम्प वॉक स्वैग, थम गए लोगों के दिल

Related posts

कांग्रेस अधिवेशन का आज दूसरा दिन, जानिए संगठन में क्या किए नए बदलाव

Rahul

संघ के खिलाफ टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को समन

bharatkhabar

J&K पुलिस ने बरामद किया जवान का गोलियां से छन्नी किया शव

kumari ashu