featured मनोरंजन

कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी लिखी हुई कविता, कहा- मेरी राख गंगा में मत बहाना!

kangana ranaut 2 कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी लिखी हुई कविता, कहा- मेरी राख गंगा में मत बहाना!

सोशल मीडिया पर हर दम एक्टिव रहने वाली कंगना रनौत ने एक बार फिर से तुछ पोस्ट किया है. अपने पोस्ट से एक बार फिर कंगना रनौत सुर्खियों में आ गई हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. उन्होंने एक कविता लिखी है. इस कविता में उन्होंने साझा किया है कि वो चाहती हैं कि उनकी अस्थियां पहाड़ों पर बिखरी हों, न की गंगा में डूबी हों.

अभिनेत्री ने राख शीर्षक से कविता लिखी और उसे शेयर किया. कंगना ने कैप्शन में लिखा- Rakh नामक एक नई कविता लिखी थी, इस कविता को लिखने की प्रेरणा हाइकिंग करते हुए मिली.

वीडियो में वह बैकग्राउंड में कविता पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि विजुअल्स में अभिनेत्री को अपने परिवार के साथ बर्फ में खेलते हुए दिखाया गया है. वह बर्फ में आनंद लेते हुए, रिश्तेदारों पर बर्फ फेंकने और भतीजे पृथ्वी राज के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं. कविता के माध्यम से, वह अपनी राख के लिए उसकी इच्छा के बारे में बोलती है. कंगना की कविता कुछ इस प्रकार है-

मेरी राख को गंगा में मत बहाना, हर नदी सागर में जाकर मिलती है. मुझे सागर की गहराइयों से डर लगता है. मैं आसमान को छूना चाहती हूं. मेरी राख को इन पहाड़ों पर बिखेर देना, जब सूरज उगे तो मैं छू सकूं. जब मैं तन्हां हूं तब चांद से बातें करूं. मेरी राख को उस क्षीतिज पर छोड़ देना.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी अगली फिल्म धाकड़ के लिए तैयारी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी लेटेस्ट अपकमिंग फिल्म थलाईवी को खत्म किया है और उसके बाद अपनी अगली फिल्म तेजस के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आशीर्वाद लेते हुए देखा गया.

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया प्रदेश के पहले डॉप्लर रडार का उद्घाटन, ये लोग रहे मौजूद

Aman Sharma

Shimla Municipal Corporation Election: हिमाचल बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक, जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची

Rahul

कृषि कानूनों को लेकर भाजपा कर रही किसान पंचायत, साथ ही कांग्रेस और आप पर साधा निशाना

Aman Sharma