मनोरंजन

कंगना और ऋतिक ने इस तरह से एक दूसरे को किया नजरअंदाज

gangana ritik कंगना और ऋतिक ने इस तरह से एक दूसरे को किया नजरअंदाज

नई दिल्ली। बॉलीवुड में एक मसालेदार किस्सा तब देखने को मिला जब विवाद में फंसे कंगना रनौत और ऋतिक रोशन एक साथ एक ही पार्टी में नजर आए।दरअसल मुंबई पुलिस ने उमंग 2018 इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट के दौरान कई बड़े सितारे वहां पहुंचे थे और ऋतिक और कंगना भी वहीं थे।

 

gangana ritik कंगना और ऋतिक ने इस तरह से एक दूसरे को किया नजरअंदाज

ऐसा पहली बार था जब इतनी बड़े विवाद के बाद दोनों एक ही कार्यक्रम में पहुंचे थे।शो में दोनों आए जरुर, लेकिन दोनों ने एक दूसरे को बड़े ही आसान तरीके से नजरअंदाज किया। कंगना शो में पहले ही आ गई थीं लेकिन जब उन्हें ऋतिक के आने के बारे में पता चला तो कंगना उस जगह से तुरंत निकल गईं।

जहां कंगना ने ऋतिक को नजरअंदाज करने का ये पैतरा आजमाया तो वहीं ऋतिक भी तब तक शो के लिए अंदर नहीं गए जब तक कंगना निकल नहीं गए।उतने वक्त के लिए वो अपनी गाड़ी में इंतजार करते रहे।जब कंगना शो से बाहर आ गईं तो ऋतिक शो में पहुंचे।बता दें कि दोनों के विवाद ने पिछले साल खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Related posts

सगाई के बाद निक जोनस ने प्रियंका के सामने जोड़े हाथ वीडियो हुआ वायरल

mohini kushwaha

आईफा बेस्ट एक्टर का खिताब इरफान खान के नाम, तुम्हारी सुल्लू को मिला ये अवॉर्ड

mohini kushwaha

डांस शो के दौरान शिल्पा ने कराया योग

bharatkhabar