बिज़नेस

इस कार को कामसूत्र की थीम पर किया गया तैयार

car इस कार को कामसूत्र की थीम पर किया गया तैयार

नई दिल्ली। अब तक ऐसी कार नही देखी होगी जिनमें क्रोम, मैटे या ग्लाॉसी फिनिश दिया गया हो इनमें से ज्यादातर को सिंगल शेड में ही रखा जाता हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कारों या बाइक्स को मल्टी कलर डिजाइन और कलर से कस्टमाइज करते हैं।

car इस कार को कामसूत्र की थीम पर किया गया तैयार

कारों को कस्टमाइज करने वाली इस फर्म ने फिएट 500 कार को कामसूत्र की थीम पर तैयार किया गया हैं। इसका नाम फिएट 500 कार मौसूत्र रखा गया हैं इस थीम के तहत कार के चारों तरफ भारतीय और जापानी कामसूत्र का आर्ट बनाया गया हैं।

car1 इस कार को कामसूत्र की थीम पर किया गया तैयार

आपकों बता दें कि इस कार में अनेको खूबियां हैं इसमें हीट सेंसटिव थर्मोक्रोमिक वार्निश लगाया गया हैं। जिस गैराज में ये कार बनी हैं उसको विशेषतौर पर बीएमडब्लयू और आईथ्री जैसी कारों को डिजाइन करने के लिए जाना जाता हैं।

अडल्ट थीम पर बनाई गई इस कार के दो वर्जन तैयार किए गए हैं इसके एक्टीरियर पर कपल्स को तरह-तरह को पोजिशन्स में दिखाया गया हैं वहीं दूसरी थीम जापानी की 19वीं शताब्दी के शुंगा वूडब्लॉक के थीम पर बनी हैं। और इसमें साफ-साफ गुप्तांग नजर आ रहे हैं।

car11 इस कार को कामसूत्र की थीम पर किया गया तैयार
इसके इंटीरियर को भी बहुत ही एक्साइटिंग लुक दिया गया हैं लाल रंग से सजे इसके इंटीरियर में भी अडल्ट थीम को ध्यान में रखा गया हैं गियर लीवर को अडल्ट टॉय शेप की शक्ल दी गई हैं।
कंपनी के मुताबिक वह आज की डिमांड को ध्यान में रखते हुए पारम्परिक इटैलियन आर्ट के रुप में डिजाइन उतारती हैं।

Related posts

जियो ने बनाया रिकॉर्ड: 26 दिन में 1.6 करोड़ उपभोक्ता

bharatkhabar

ऐतिहासिक उपभोक्ता संरक्षण विधेयक को संसद की मंजूरी

bharatkhabar

SBI के अनुमान में अब मौजूद वित्त वर्ष की जीडीपी -11 तक हो सकती है

Trinath Mishra