मध्यप्रदेश देश राज्य

कमलनाथ ने 550वें प्रकाश पर्व समृद्धि एवं सर्वधर्म की अरदास की

kamalnath कमलनाथ ने 550वें प्रकाश पर्व समृद्धि एवं सर्वधर्म की अरदास की

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलावार को गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर यहां हमीदिया रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा पहुंचे और पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और देश-प्रदेश की समृद्धि एवं सर्वधर्म समभाव की अरदास की।

गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरुदेव सिंह ने कमलनाथ का शाल भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार परमवीर सिंह वज़ीर ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

गुरुद्वारा कमेटी के सचिव अमरीक सिंह ने कमलनाथ द्वारा गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब गुरुनानक देव जी के प्रकटोत्सव पर प्रदेश के सभी शासकीय भवनों में रोशनी की जा रही है।

उन्होंने इस निर्णय पर भी प्रसन्नता व्यक्त की गई कि जबलपुर में गुरुनानक देव जी की स्मृति में 20 करोड़ की लागत से संग्रहालय एवं शोध संस्थान की स्थापना की जा रही है। उन्होंने सिख समाज के लिये निरंतर लिये जा रहे निर्णयों व कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री का आभार भी माना।

जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा एवं मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का भी हमीदिया गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से शाल भेंट कर सम्मान किया गया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिख समाज एवं अन्य समाजों के नागरिक उपस्थित थे।

 

Related posts

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 20,799 नए मामले, 180 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

चुनाव आयोग ने शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की चुनावी ड्यूटी पर लगाई रोक

Neetu Rajbhar

Naveen Jindal: कन्हैया का वीडियो भेजकर दी नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

Rahul