Breaking News featured देश मध्यप्रदेश

कमलनाथ ने दिए राजनीति से अलविदा लेने के संकेत, कहा- उन्हें किसी पोस्ट के लिए कोई लालच नहीं

7c577814 46f8 4bc2 8116 17ee9609d6c3 कमलनाथ ने दिए राजनीति से अलविदा लेने के संकेत, कहा- उन्हें किसी पोस्ट के लिए कोई लालच नहीं

भोपाल। आजादी के बाद देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस सत्ता खो चुकी है। लगातार कोशिशों के बावजूद कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ अब कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी साथ छोड़ चुके हैं। चुनावों में देखा जाए तो भाजपा कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ चुकी है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी राजनीतिक पारी पर पूर्णविराम लगाने के संकेत दिए हैं। छिंदवाड़ा में बीते रोज़ उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वो अब आराम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कोई महत्वकांक्षा या किसी पोस्ट के लिए कोई लालच नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कमलनाथ राजनीति से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

मैं कुछ आराम करने के लिए तैयार हूं- कमलनाथ

बता दें कि एक रैली में समर्थकों के सामने कमलनाथ ने कहा कि मैं कुछ आराम करने के लिए तैयार हूं। मेरी कोई महत्वकांक्षा नहीं है और न ही किसी पद का कोई लालच है। मैंने पहले ही बहुत कुछ हासिल कर लिया है। मैं घर पर रहने के लिए तैयार हूं। गौरतलब है कि कमलनाथ का ये बयान ऐसे वक्त आया है, जब हाल ही में विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई है। पहले तो कमलनाथ को मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता गंवानी पड़ी और फिर उपचुनाव में भी कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में उनका ये बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कमलनाथ के इस बयान को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि वो अपने इस बयान के ज़रिए अपना पद छोड़ने की बात कह रहे हैं या राजनीति को ही अलविदा कहने के संकेत दे रहे हैं इस पर संशय बरकरार है।

Related posts

हरियाणा में हुई हिंसा पर मन की बात में बोले पीएम मोदी

piyush shukla

शादी के बाद इस राज्य में एडमिशन मिलना हो सकता है मुश्किल

shipra saxena

पंजाब : जेल में गैंगवार के बाद मनाया गया जश्न, लॉरेंस के गुर्गों का VIDEO आया सामने

Rahul