मध्यप्रदेश भारत खबर विशेष राज्य

एमपी में सरकार पर संकट से कमलनाथ घबराए नहीं, बोले करा लो फ्लोर-टेस्ट

kamalnath एमपी में सरकार पर संकट से कमलनाथ घबराए नहीं, बोले करा लो फ्लोर-टेस्ट

भोपाल। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही एक बार फिर मध्य प्रदेश में सरकार पर संकट की बात शुरू हो गई है। लेकिन सीधी पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि, “चार बार फ्लोर टेस्ट हो चुका है। रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में सभी विधायक पहुंचे थे। ऐसे में मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं है। फिर भी विपक्ष अगर चाहता है तो फ्लोर टेस्ट होना चाहिए। इतना ही हीं लोकसभा चुनाव में मिली हार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, हम जनता के बीच अपनी बात ठीक ढंग से नहीं पहुंचा पाए, जबकि नरेंद्र मोदी और भाजपा ने राष्ट्रवाद और हिंदूत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ा। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संगठन में बदलाव के संकेत भी दिए हैं।”
बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की मां और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज देवी को श्रद्धांजलि देने के लिए चुरहट पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह को याद करते हुए कहा कि वो राजनीति में मेरे मार्गदर्शक रहे। उन्होंने ही मुझे पहली बार छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा था और मेरी मदद भी की थी।

Related posts

मंच से ही सीएम शिवराज ने कर दिया अधिकारियों को सस्पेंड, कहा- गरीबों का राशन खाया तो छोड़ूंगा नहीं

Saurabh

हॉस्टल रेप केस मामले में कांग्रेस ने लगाए भाजपा पर गंभीर आरोप

mahesh yadav

कांग्रेस नेता- पहले भाजपा के नेताओं से बेटी बचाओ, फिर बेटी पढ़ाओ

mahesh yadav