मनोरंजन

काजोल बनी स्वच्छता अभियान की एडवोकेसी एंबेसेडर

kajol काजोल बनी स्वच्छता अभियान की एडवोकेसी एंबेसेडर

नई दिल्ली। पीएम मोदी की स्वच्छ भारत योजना के तहत एक बड़ा नाम जुड़ गया है। स्वच्छता संबंधी मामलों में अक्सर मौत होती हैं जिसको लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल एडवोकेसी एंबेसडर नियुक्त हुईं हैं।काजोल ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए लोगों से स्वच्छता दूत बनने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने का आग्रह किया।

 

kajol काजोल बनी स्वच्छता अभियान की एडवोकेसी एंबेसेडर

काजोल ने कहा कि हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहल स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत ‘हाथ मुंह बम’ के लिए एडवोकेसी एंबेसडर के रूप में चुना जाना बड़े सम्मान की बात है। बता दें कि काजोल ने ब्रैंड एंबेसडर बनने को बाद लोगों को सफाई के बारे में जागरुक रहने रहने की बात कही।

बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा भी इस अभियान से जुड़े हुएं हैं और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक करते रहते हैं। पीएम मोदी  मुहीम के लिए फेमस सिलेब्रिटीज को इस योजना का हिस्सा बनाते हैं क्योंकि जनता इनसे ज्यादा जुड़ाव महसूस करती है।

Related posts

क्या सुनील ग्रोवर ही बनेंगे कपिल के शो के बंद होने की वजह ?

kumari ashu

बॉलीवुड पर पड़ा कैग का चाबुक, इन हस्तियों ने की सर्विस टैक्स की चोरी

Rani Naqvi

‘इश्कबाज’ और ‘हिटलर दीदी’ फेम निशा सिंह भदली को लकवे का दूसरा अटैक 

Trinath Mishra