खेल

कबड्डी विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश को हराकर हासिल की दूसरी जीत

Kabaddi कबड्डी विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश को हराकर हासिल की दूसरी जीत

अहमदाबाद। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान भारतीय टीम ने मंगलवार को कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को 37 अंकों के अंतर से हरा टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए ग्रुप-ए के इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 57-20 से मात दी। पहले मैच में दक्षिण कोरिया से हारने के बाद भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना खाता खोला था। मेजबान टीम बांग्लादेश पर शुरू से ही हावी रही। पहले हाफ की समाप्ति के बाद भारत ने मेहमानों पर 27-10 की बढ़त ले ली थी।

kabaddi

दूसरे हाफ में देखना यह था कि भारत जीत के अंतर को कितान बढ़ा पाता है। मेजबान ने दूसरे हाफ में अपने खाते में 30 अंक जोड़े। बांग्लादेश दूसरे हाफ में 10 अंक ही हासिल कर पाई। भारतीय टीम ने रेड से 28, टैकल से 20 और ऑल आउट से 8 अंक अपने खाते में डाले। उसे एक अतिरिक्त अंक भी मिला। वहीं बांग्लादेश ने रेड से 12, टैकल से सात अंक जोड़े। उसे एक भी ऑल आउट अंक हासिल नहीं हुआ। उसे एक अतिरिक्त अंक भी मिला।

Related posts

रियो में भारत के प्रदर्शन से नाराज मिल्खा सिंह, कहा खत्म करो स्पोर्ट्स बॉडी

shipra saxena

15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान

mahesh yadav

उत्तराखंडः फुटबॉल एसोसिएशन के चुनाव में हंगामे के बीच कार्यकारिणी का गठन हुआ

mahesh yadav