Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

राहुल गांधी, हरीश रावत के बाद अब ज्योतिरादत्त सिंधिया ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हलचल तेज

सिंधिया को जान से मारने की धमकी देने वाले बीजेपी MLA का बेटा गिरफ्तार

भोपाल। चुनाव परिणामों के बाद मोदी सरकार-2 का गठन हुआ उसके बाद से ही कांग्रेस में इस्तीफा देने का दौर आ गया, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर राहुल गांधी ने पार्टी को नया बध्यक्ष तलाशने को कहा तो हरीश रावत ने इस्तीफा देकर कहा कि वो भी अपने पद पर नहीं बने रहेंगे।

इसके बाद अब ज्यातिरादत्त सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया और इस बात की जानकारी अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से साझा की। कहा कि, ‘जनादेश को स्वीकार करते हुए और जिम्मेदारी लेते हुए मैंने ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के महासचिव पद से अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया है। मुझ पर यकीन कर यह जिम्मेदारी देने और पार्टी की सेवा करने का अवसर देने हेतु मैं उनको (राहुल गांधी) धन्यवाद देता हूं।’

हालाकि सिंधिया ने यह इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को एक हफ्ते पहले भेज चुके हैं लेकिन अभी तक कोई एक्शन पार्टी की ओर से इसपर नहीं लिया गया है। देखना यह है कि क्या पार्टी सिंधिया का इस्तीफा स्वीकार करती है या फिर कोई और रास्ता निकालने में सक्षम होती है।

Related posts

Fatehpur: नामांकन के दौरान बिना मास्क लगाए घूमते रहे लोग, मस्ती में दिखी पुलिस!

Aditya Mishra

तेजस्वी, तेज प्रताप को कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए- सुशील मोदी

Pradeep sharma

धौलपुर बस स्टैंड पर बम की खबर से हड़कंप

Saurabh