featured यूपी

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुये जस्टिस संजय यादव

justis इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुये जस्टिस संजय यादव

लखनऊ। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने जस्टिस संजय यादव को इलाहाबाद हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि यह नियुक्ति शपथ ग्रहण व कार्यभार संभालने की तिथि से मान्य होगा। इसकी अधिसूचना अपर सचिव विधि एवं न्याय राजिन्दर कश्यप ने जारी कर दी है। बीते दिनों सुप्रीमकोर्ट कोलेजिएम ने जस्टिस संजय यादव के नाम की सिफारिश की थी,जिसके बाद राष्ट्रपति ने यह आदेश जारी किया।

आपको बता दें कि जस्‍ट‍िस संजय यादव ने  साल 1986 में 25 अगस्त को मध्‍य प्रदेश में वकील के रूप में अपने कार्य की शुरुआत की थी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू करने के बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के उप-महाधिवक्ता के रूप में अपने दायित्व का निर्वाहन किया। इसके बाद साल 2007 में 2 मार्च को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस के रूप में प्रमोट हुये । साल 2010 में 15 जनवरी,  को स्थायी न्यायाधीश बने। 6 अक्टूबर, 2019 से 02 नवंबर, 2019 तक और 30 सितंबर, 2020 से 02 जनवरी, 2021 तक मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया था।

Related posts

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने किया रोड़ शो

piyush shukla

सीएम बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे योगी, रामलला के करेंगे दर्शन

Rani Naqvi

जब सलमान खान ने किया प्रियंका चोपड़ा की मां को इग्नोर तब बदले में मिला ये जवाब

mohini kushwaha