आज रात आप भी देख पाएंगे ये अद्भुत नजारा, 400 साल बाद होगी ये खगोलिय घटना

आज का दिन दुनिया के लिये बेहद खास होने वाला है. क्योंकि आज की रात कुछ ऐसा होने वाला है जो रोज रोज नहीं होता. आज रात 400 सालों में घटित होने वाली अनोखी खगोलीय घटना होगी. साल की सबसे लंबी रात पर आप भी इसे अनुभव कर सकते हैं. आज हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति और शनि एक दूसरे के बेहद करीब आ जाएंगे.
आप कैसे देख पाएंगे ये अद्भुत नजारा
आप ये अद्भुत नजारा देख सकते हैं. जानकारी के मुताबिक सूर्यास्त के बाद दक्षिण पश्चिम दिशा में खगोलीय घटना को नंगी आंखों से साफ तौर पर देखा जा सकेगा. जब बृहस्पति और शनि तारों की तरह चमकते हुए नजर आएंगे. विज्ञान की भाषा में इसे ग्रेट कंजक्शन की संज्ञा दी गई है. कई जगह इसे क्रिसमस स्टार भी कहा जाता है. ये घटना धरती से कोसो दूर होगी लेकिन अगर मौसम सही रहा तो हम इसे नंगी आंखों से देख पाएंगें.
आज सौर मंडल में नजदीक आएंगे दो बड़े ग्रेह
आज हमारे सौरमंडल में दो बड़े ग्र नजदीक आएंगे. दो बड़े ग्रहों का पास आना कोई आम बात नही है. ये एक बहुत ही अद्भुत और दुर्लभ नजारा है. जानकारी के अनुसार ये आब 24वीं शताबदी में होने की उम्मीद है. अगर मौसम ठीक रहा तो आसानी से आप और हम इस घटना को देख सकते हैं.
400 साल पहले इतनी पास आए थे बृहस्पति और शनि
आपको बता दें पिछली बार ये खगोलीय घटना महान खगोलविद गैलिलियो काल में वर्ष 1623 में घटित हुई थी. 1623 में दोनों ग्रह इतनी पास आए थे. लेकिन पिछले बार जब दोनों ग्रह पास आए तो उन्हें देख पाना लगभग नामुमकिन था क्योंकि बेहद पास था. दोबारा ये घटना 24वीं शताब्दी में होगी.
21 दिसंबर को सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात
21 दिसंबर साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होगी. पृथ्वी के सबसे पास होने की वजह से सूर्य की मौजूदगी आठ घंटे ही रहती है जिसके अस्त होने के बाद 16 घंटों की साल की सबसे लंबी रात होती है. सूर्य इस दिन कर्क रेखा से मकर रेखा की ओर उत्तरायण से दक्षिणायन की ओर प्रवेश करता है. इसे ‘विंटर सोलस्टाइस’ कहा जा रहा है.