Breaking News featured देश

जंक फूड के विज्ञापन पर रोक का प्रस्ताव सरकार के समक्ष आना बाकी: ईरानी

smritiirani जंक फूड के विज्ञापन पर रोक का प्रस्ताव सरकार के समक्ष आना बाकी: ईरानी

नई दिल्ली केंद्र सरकार द्वारा कार्टून चैनल्स पर कोल्ड्रिंग और जंक फूड़ के विज्ञापन को न दिखाने की तैयारी को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मंत्रालय ने अभी तक ऐसा कोई भी प्रस्ताव केंद्र सरकार के समक्ष नहीं रखा है। हालांकि,उन्होंने कहा कि हमने नौ प्रमुख चैनल्स पर प्रमुख खाद्य कंपनियों के विज्ञापन न दिखाने को लेकर फैसला किया है ये बात सही है। उन्होंने कहा कि  इस बारे में एफएसएसएआइ और भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के बीच समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि 9 नामी फूड कंपनियों ने विश्‍वास दिलाया है कि वे ऐसे विज्ञापन कार्टून चैनलों पर नहीं देंगे।smritiirani जंक फूड के विज्ञापन पर रोक का प्रस्ताव सरकार के समक्ष आना बाकी: ईरानी

गौरतलब है कि कार्टून चैनलों पर जंक फूड कंपनियों के विज्ञापन नहीं चलेंगे और सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने ऐसी योजना बनाई है। लोकसभा में राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि कोका कोला,नेस्ले समेत करीब नौ कंपनियों ने सरकार को आश्वास दिया है कि वो कार्टून चैनलों को अपना विज्ञापनों मुहैया नहीं करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे को स्व-नियंत्रण पर छोड़ दिया है।

राठौड़ ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स ऑफ इंडिया ये प्रावधान बनाने पर भी विचार कर रहा है ताकि पैकेट फूड पर नमक और शर्कर की मात्रा को ठीक तरह से दर्शया जा सके ताकि इसके जरिए सेवन करने वालों को प्रोडॉक्ट के हानिकारक पक्ष के बारे में जानकारी मिल सके। गौरतलब है कि सीएसई  ने 2003 और 2006 में अध्ययन किया था, जिसमें कई सॉफ्ट ड्रिंक में कीटनाशक के अवशेष पाए गए थे। जबकि पैकेज्ड फूड में कीटनाशक के अवशेष नहीं होने चाहिए।

Related posts

नहीं हो रहा राजनीति में शामिल अफवाहों पर ध्यान ना दें : भज्जी

shipra saxena

योगी राज में महिलाएं असुरक्षित, 4 दरिंदों ने नाबालिग के साथ किया सामुहिक दुष्कर्म

rituraj

छोटा इमामबाड़ा में शुरू हुआ वैक्सीनेशन का काम, काफी संख्या में पहुंचे लोग

Shailendra Singh