Breaking News featured दुनिया देश

भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे जुनियर ट्रंप, गुरुग्राम में रखेंगे ट्रंप टावर्स की आधारशीला

junior trump 00000 भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे जुनियर ट्रंप, गुरुग्राम में रखेंगे ट्रंप टावर्स की आधारशीला

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप एक सप्ताह की अपनी भारत यात्रा के तहत दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली से जूनियर ट्रंप गुरुग्राम जाएंंगे और वहां अपने लग्जरीरियस रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ट्रंप टावर्स की आधारशीला रखेंगे। गुरुग्राम में इस टार्वर का निर्माण ट्रंप ऑर्गनाइजेशन करेगी और ट्रंप के बेटे इस कंपनी के एग्जीक्यूटिव होंगे और वो अमेरिका से इ, कंपनी का संचालन करेंगे, लेकिन हाल फिलहाल में वो भारत का दौरा करते रहेंगे। बताया जा रहा है कि ट्रंप टावर्स गुरुग्राम की सबसे ऊंची बिल्डिंग होगी, जिसे बनाने में कम से कम पांच साल का समय लगेगा। junior trump 00000 भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे जुनियर ट्रंप, गुरुग्राम में रखेंगे ट्रंप टावर्स की आधारशीला

यहां आपको बता दें कि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में चार रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। दिल्ली में 23 और 24 फरवरी को होने वाले ‘ग्लोबल बिजनेस समिट’ के एक सेशन को डोनाल्ड ट्रंप जूनियर संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे कोलकाता, मुंबई और पुणे भी जाएंगे। जूनियर ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारत के साथ रिश्ते बनाने में उन्होंने एक दशक बिताया है और अब उनकी कंपनी को रिजल्ट दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी भारत दौरा कर चुकी हैं। वो हैदराबाद की खुबसूरती देखने के लिए भारत आई थीं।

Related posts

वायरल: एके-47 के साथ पोज देते दिखाई दिए बीजेपी नेता

Rani Naqvi

BJP नेता सैयद शाहनवाज हुसैन की याचिका खारिज, दुष्कर्म का है मामला

Rahul

जेडीयू के हमले पर तेजस्वी ने नीतीश को घेरा, नीतीश बताऐ कौन हैं अर्चना-उपासना

Breaking News