Breaking News featured यूपी

गठबंधन की जुबानी जंग कांग्रेस से छिड़ी, प्रियंका गांधी- अखिलेश एक दूसरे पर बरस पड़े

akhilesh yadav 7 गठबंधन की जुबानी जंग कांग्रेस से छिड़ी, प्रियंका गांधी- अखिलेश एक दूसरे पर बरस पड़े

नई दिल्ली। एक तरफ सपा और बसपा की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से चल रही है तो अब एक जुबानी जंग कांग्रेस के साथ भी शुरू हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस के उम्मीदवार कई सीटों पर जीत रहे हैं, तो वहीं कुछ सीटों पर बीजेपी के वोट काटने का काम कर रहे हैं जिसपर विवाद गर्माता जा रहा है।
सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस बयान पर बिफर गए हैं और उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस ने ऐसा कुछ किया होगा, क्योंकि कोई भी पार्टी ऐसा नहीं करना चाहती है। लोग कांग्रेस के साथ नहीं हैं।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है। आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ रही है और बीजेपी की हार निश्चित है। उन्होंने कहा कि हमने ऐसे उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जो या तो बीजेपी को हरा रहे हैं, या फिर बीजेपी के वोट काट रहे हैं।
कांग्रेस ने सिखाया और भाजपा है हाबी: अखिलेश
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बोले कि कांग्रेस बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है, कांग्रेस ने ही बीजेपी को एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करना सिखाया। बीजेपी ने ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करना सीख गई है, ये कांग्रेस की ही देन है।

Related posts

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की दिल्ली मेट्रोकर्मियों की संभावित हड़ताल टालने की कोशिस

mahesh yadav

बीजेपी सांसद रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Trinath Mishra

देश के दक्षिणी राज्य के एक गर्वनर पर लगा यौन शोषण का आरोप, गृह मंत्रालय पहुंची शिकायत

Rani Naqvi