Breaking News featured देश

बंगाल दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, भाजपा ने TMC समर्थकों पर लगाया आरोप

b06280fc f7fe 46d5 8fba 215be294a80d बंगाल दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, भाजपा ने TMC समर्थकों पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल गए हुए हैं। जिसके चलते बंगाल की सियासत गर्मायी हुई है। इसी बीच कल पार्टी के चुनाव कार्यालय का उट्घाटन करने पहुंचे जेपी नड्डा के कार्यक्रम में भाजपा वापस जाओं के नारे लगे थे। जिसके बाद आज बंगाल की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है। कि आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल के दौरे का आज दूसरा दिन है। वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर जा रहे हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि नड्डा के काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। दक्षिण 24 परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है।

भाजपा के 10-12 कार्यकर्ता घायल-

बता दें कि दक्षिण 24 परगना में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे काफिले में एक कार नहीं है, जिस पर हमला नहीं किया गया। मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में यात्रा कर रहा था। पश्चिम बंगाल में अराजकता और असहिष्णुता की इस स्थिति को समाप्त करना है। कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय घायल हैं। इससे पहले बीजेपी ने दावा किया कि टीएमसी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से कुछ घंटे पहले ही बीजेपी नगर अध्यक्ष सुरजीत हल्दर पर हमला किया है। बीजेपी का आरोप था कि जब जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता झंडा-पोस्टर लगा रहे थे, तभी टीएमसी के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। बीजेपी नगर अध्यक्ष सुरजीत हलधर ने कहा कि हम जेपी नड्डा जी की यात्रा से पहले झंडे और बैनर लगा रहे थे। तभी 100 से अधिक टीएमसी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने हम पर हमला किया। उन्होंने हमें बुरी तरह पीटा है। उन्होंने मुझे चेतावनी भी दी कि वे मुझे मार देंगे। हमारे 10-12 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।

बीजेपी केवल झूठ बोलती है- तृणमूल कांग्रेस

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि यह एक झूठा आरोप है क्योंकि हम कभी ऐसा काम नहीं करते हैं। असल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अभिषेक बनर्जी का पोस्टर फाड़ दिया है। दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय हमेशा गलत बयान देते हैं, बीजेपी केवल झूठ बोलती है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला रोकने की कोशिश की। इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी भी की। सुरक्षा एजेंसियों ने जेपी नड्डा के काफिले को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

Related posts

माननीय विधान पार्षद सह जद(यू) प्रवक्ता नीरज कुमार का ट्वीट, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

मैच ड्रॉ हुआ तो किसे मिलेगी ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ की ट्रॉफी ?

pratiyush chaubey

राहुल के पार्टी से इस्तीफा नामंजूर होने के बाद वरिष्ठ नेताओं ने कदम खींचा पीछे

bharatkhabar