Breaking News उत्तराखंड

आज से उत्तराखंड दौरे पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेपी नड्डा के स्वागत के लिये भव्य तैयारियां

NADDA आज से उत्तराखंड दौरे पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेपी नड्डा के स्वागत के लिये भव्य तैयारियां

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. यहां उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वो 14 संगठनात्मक बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे. आपको बता दें जेपी नड्डा अपने दौरे के पहले दिन वो संतों से मुलाकात करेंगे और आगे तीन दिनों तक बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

देशव्यापी 120 दिन के दौरे पर हैं जेपी नड्डा
आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 120 दिनों के देशव्यापी दौरे पर हैं. अपने इस देशव्यापी दौरे की शुरुआत वो देवभूमि उत्तराखंड से कर रहे हैं. उत्तराखंड में वो 4 से 7 दिसंबर तक प्रवास करेंगे.

संगठनात्मक बैठकों और कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
जेपी नड्डा एक और मंत्रीमंडल और कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे साथ ही बूथ समिति और मंडल समिति की भी मीटिंग लेंगे.

जेपी नड्डा का कार्यक्रम
आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष करीब चार बजे हेलीकाप्टर से हरिद्वार पहुंचेंगे और हर की पैड़ी पहुंच कर गंगा जी की पूजा और आरती में हिस्सा लेंगे.
फिर पूजा अर्चना के बाद जेपी नड्डा शांति कुंज, अखाड़ा परिषद, निरंजनी अखाड़ा जाएंगे और संतों से मुलाकात करेंगे.

जेपी नड्डा के स्वागत के लिये तैयारियों पूरी
जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया जाएगा. जिसके लिये तैयारियां पूरी कर ली गई है. भव्य स्वागत में उत्तराखंड की संस्कृति को भी प्रस्तुत किया जाना है. भव्य स्वागत के साथ-साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए आम लोगों और कार्यकर्ताओं की सहभागिता भी तय की गई है.

Related posts

ठंड में डिहाइड्रेशन की कमी से बचने के लिए खास उपाय

piyush shukla

जेपी नड्डा ने वर्चुअल मीटिंग के जरिये, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

Kalpana Chauhan

सावधान: नशे में होकर की ड्राइव तो इस गैजेट से खुद-ब-खुद रुक जाएगी कार

bharatkhabar