featured देश

BJP ने शुरू की चुनाव की तैयारियां, जेपी नड्डा ने बुलाई बैठक

BJP

कोरोना काल के बीच अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसे लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुबह करीब 11 बजे राष्ट्रीय महासचिवों, राष्ट्रीय उपाध्यक्षों के संग एक बड़ी मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की संभावना है। साथ ही कई बड़े नेता भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।

चुनाव को लेकर बनाया जाएगा प्लान

खबर है कि मीटिंग सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में बुलाई गई है। जिसमें देश में चल रही वैक्सीनेशन कैंपेन को लेकर सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बनाने की बात भी हो सकती है। इसके अलावा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्लान बनाए जाने की उम्मीद है।

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव

बता दें कि अगले साल फरवरी-मार्च में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल हैं। इनमें से यूपी, उत्तराखंड, गोवा में बीजेपी की सरकार है। जबकि मणिपुर में बीजेपी सरकार में शामिल है। वहीं पंजाब अकेला ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार है।

पीएम मोदी ने की थी बैठक

याद हो कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के शीर्ष रणनीतिकारों के साथ मीटिंग की थी। जिसमें भविष्य के लिए सरकार की ताकत, कमजोरियों, अवसरों और खतरों को लेकर बातचीत हुई। इस बैठक में कोरोना महामारी से निपटने को लेकर भी चर्चा की गई थी।

Related posts

हनीट्रैप मामले में हाईकोर्ट ने जारी किया अंतरिम आदेश

Trinath Mishra

भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को राष्ट्रपति ने किया वीर चक्र अवॉर्ड से सम्मानित

Rani Naqvi

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की बॉक्स ऑफिस पर हुई बत्ती गुल, पढ़ें कैसी है फिल्म

mohini kushwaha