featured Breaking News देश राज्य

भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं जेपी नड्डा, हालाकि ये भी हैं लिस्ट में शामिल

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि देशभर में 22 नये एम्स खोले जाएंगे

नई दिल्ली। संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग के जी.एम.सी बालयोगी सभागृह में चल रही सभा में भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष पर चर्चा हो रही थी, बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा को अलगा अध्यक्ष बनाने में लगभग सभी की सहमति बन चुकी है। बैठक शुरू होने के साथ कई ऐसे संकेत मिले, जिससे ऐसा लगा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा हो सकते हैं।
दरअसल, बैठक के शुरू होने के बाद बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया. पीएम मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और राज्यसभा में नेता सदन थावरचंद गहलोत ने भी फूल का गुलदस्ता देकर नड्डा को सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के बाद जब नेता मंच से उतरकर सीट पर बैठे तो बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच में बैठाया गया, जिससे ये कयास लगाए जाने लगे कि संघठन चुनाव सम्पन्न होने के बाद जेपी नड्डा बीजेपी के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं।

Related posts

जाने अपने फैसले में चीफ जस्टिस ने कहीं कौन-कौन सी बड़ी बातें, किस के पक्ष में हुआ फैसला

Rani Naqvi

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ भाजपा मे शामिल, अखिलेश से होगा मुकाबला

bharatkhabar

यूपी में आज थमेगा पांचवें चरण का चुनाव प्रचार..ये दिग्गज भरेंगे हुंकार

shipra saxena