Breaking News featured देश

ममता के साथ लंदन गए पत्रकारों ने चुराई चम्मच, खुद कबूला जुर्म

patrakar ममता के साथ लंदन गए पत्रकारों ने चुराई चम्मच, खुद कबूला जुर्म

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक समिट में शिरकत करने लंदन गए वरिष्ठ पत्रकारों पर चांदी का सामान चुराने का आरोप लगाया गया है। दरअसल जब एक लग्जरी होटल में मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन किया गया तब ये मामला सामने आया,जिसके चलते हॉटल के अधिकारी सख्ते में हैं। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने खुद सीसीटीवी कैमरो में वीवीआईपी मेहमानों को ऐसा करते हुए देखा। सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि कुछ लोग चांदी के चम्मच चुराकर पर्स और बैग में डाल रहे थे,जब पता लगाया गया कि ये लोग कौन थे तो सब हैरत में पड़ गए क्योंकि ये लोग और कोई नहीं बल्कि ममता के साथ गए भारतीय पत्रकार थे।

patrakar ममता के साथ लंदन गए पत्रकारों ने चुराई चम्मच, खुद कबूला जुर्म

रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले टेबल से जिस शख्स ने चम्मच चुराया वे बंगाल के सम्मानित समाचार पत्र के एक वरिष्ठ पत्रकार थे। एक अन्य वरिष्ठ पत्रकार ने भी वहीं हरकत की। वह अन्य समाचार प्रकाशन के संपादक हैं। ये जानकारी मुख्यमंत्री के अधिकतर विदेशी दौरों पर साथ रहने वाले एक पत्रकार ने दी। बंगाली पत्रकार ने बताया जब पत्रकार चोरी कर रहे थे तो उनको लगा कि उनके आसपास लगे कैमरे काम नहीं कर रहे हैं क्योंकि बंगाल में अक्सर ऐसा होता है कि सीसीटीवी कैमरे काम नहीं करते। यहां उससे उलट हुआ, यहां सारे कैमरे काम भी कर रहे थे और सुरक्षा अधिकारी उन पर नजर भी बनाए हुए थे। सुरक्षा अधिकारियों की नजर में ही सबसे पहले ये हरकत आई।

उन्होंने देखा कि कुछ लोग होटल के सामान की चोरी कर बैग में डाल रहे हैं। जब उनसे पूछताछ हुई तो उन्होंने पहले कहा कि उन्होंने कुछ नहीं लिया है पर जब उनको सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई तो सच्चाई सामने आई। होटल के सुरक्षा दस्ते ने सहयोग न करने पर पूरे मामलों को सार्वजनिक करने की धमकी भी दी। इसपर आरोपी ने चोरी की बात को स्वीकारा। इसके बाद उन्हें 50 पौंड का जुर्माना भरना पड़ा। वे कैमरे में चांदी का सामान अपने बैग में डालते दिखे। अभी तक ममता सरकार की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

Related posts

कभी एक-दूसरे पर गरजने वाले रामदेव-लालू मिले गले

bharatkhabar

फतेहपुर: चौक में अपना ही नियम पालन नहीं करा पाई पुलिस, ट्रैफिक व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त

Shailendra Singh

ब्राजील में व्हाट्सएप पर 72 घंटों की रोक

bharatkhabar