अभी गौरी लंकेश हत्याकांड का विवाद सुलझा ही नहीं था कि वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष तथा कविता कृष्णन समेत पांच महिलाओं को मौत के घात उतारने की धमकी दी गई है। उन्हे सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। यहां तक फेसबुक पर यह भी लिखा हुआ है कि उनका हाल भी गौरी लंकेश जैसा ही हाल होने वाला है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने जानकारी दी है कि अरुंधति रॉय, शहला रशीद, शोभा डे, कविता कृष्णन, सागरिका घोष को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस के अनुसार किसी विक्रमादित्य नामक युवक ने फेसबुक पर गौरी लंकेश जैसा हाल करने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि जान से मारने की धमकी देने वाले विक्रमादित्य नामक युवक ने सागरिका घोष को एंटी नेशनल कह-कर भी बुलाया है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में धारा 507, 607 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि विक्रमादित्य नामक युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि हाल ही में बंगलुरु में गौरी लंकेश की अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था। हमलावरों ने गौरी लंकेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरु कर दी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।