Breaking News दुनिया देश

पनामा पेपर मामले का खुलासा करने वाली पत्रकार की बम धमाके में मौत

daphne caruana galizia पनामा पेपर मामले का खुलासा करने वाली पत्रकार की बम धमाके में मौत

माल्टा। विश्व को हिला कर रख देने वाले पनामा पेपर मामले का खुलासा करने वाली पत्रकार डैफनी कैरुआना गलिजिया की कार बम धमाके में मौत हो गई है। खुफीया पत्रकार के रूप में मशहूर कैरुआना की गाड़ी में अचानक बम फट गया ,जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कैरुआना अपने घर से उत्तरी माल्टा की ओर जा रही थी इसी दौरान उनकी गाड़ी में ब्लास्ट हो गया। बता दें कि वो एक स्वतंत्र पत्रकार थी ,जोकि भ्रष्टाचार से जुडे कई मामलो का खुलासा कर चुकी थी, उन्ही में से एक पनाना पेपर का भी था। daphne caruana galizia पनामा पेपर मामले का खुलासा करने वाली पत्रकार की बम धमाके में मौत

गौरतलब है कि उन्होंने अपनी मौत से चंद घंटो पहले एक ब्लॉग में लिखा था कि यहां हर जगह बदमाश है और स्थिति बहुत बेताब है। वहीं कैरुआना की मौत को लेकर 3000 लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च भी निकाला। उनकी मौत को लेकर माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने कहा कि उनकी मौत एक बर्बर हमले के साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी हमला है। उन्होंने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि कैरुआना राजनीतिक और व्यक्तिगत स्तर पर मेरी कटु आलोचक थी, लेकिन फिर भी मैं उनकी मौत की निंदा करता हूं।

आपको बता दें कि कैरुआना ने पिछले साल 2016 में विश्व के सबसे चर्चित भ्रष्टाचार के मामले पनामा पेपर का खुलासा किया था। इसको लेकर उन्होंने माल्टा के संबंधों के बारे में भी लिखा था। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था कि मस्कट की पत्नी और सरकार के चीफ ऑफ स्टाफ की, अजरबेजान को धन देने के लिए पनामा में विदेशी कंपनिया थी। इस मामले में भारत के भी कई नामी लोगों के नामों का भी जिक्र किया गया था। इसी में नाम आने के चलते पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। मिली जानकारी के मुताबिक कैरुआना ने दो हफ्ते पहले इस बात का जिक्र किया था कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।

Related posts

2 अक्टूबर को रिटायरमेंट होने से पहले CJI दीपक मिश्रा ने सुनाए कुछ अहम फैसले

mahesh yadav

मंगल पहुंचा चीन का रोवर Zhurong, मंगल ग्रह की भेजी पहली तस्वीर

Nitin Gupta

देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 4421 हुए,  12 घंटे में 140 नए केस आए सामने

Rani Naqvi