December 11, 2023 12:32 pm
featured देश

पत्रकार बरखा दत्त और रवीश कुमार के ट्वीटर अकाउंट हैक

Twiter पत्रकार बरखा दत्त और रवीश कुमार के ट्वीटर अकाउंट हैक

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी फिर विजय माल्या के ट्वीटर अकाउंट हैक होने के बाद अब पत्रकार बरखा दत्त का भी अकाउंट हैक होेने की खबर है। खबरों के मुताबिक बरखा का ट्वीटर शनिवार रात हैक हुआ जिसके बाद से कई सारे आपत्तिजनक ट्वीट हुए, इसके साथ ही पत्रकार के ईमेल पर सेव कई सारे व्यक्तिगत जानकारियों को भी हैकरों ने सर्वाजनिक कर दिया। रात के करीब 11 बजे अकांडट से पहला आपत्तिजनक ट्वीट हुआ, इसके कुछ ही देर बाद पत्रकार रवीश कुमार का भी अकाउंट हैक किया गया।

twiter
प्राप्त हो रही जानकारियाें के मुताबिक शनिवार की शाम को हैकरों ने पत्रकार बरखा दत्त के अकाउंट को अपना निशाना बनाया। रात में कई सारे अभद्र ट्वीट हुए जिसके बाद उनके मेल पर सुरक्षित कई सारे व्यक्तिगत सूचनाओं को भी हैकरों ने सार्वजनिक कर दिया, यह सिलसिला कई घंटों तक जारी रहा। बताया जा रहा है कि हैकरों ने एक ट्वीट में अपने हैकर ग्रुप की ईमेल आईडी भी दी है और उसपर संपर्क करने को कहा है। बरखा के अकाउंट के हैक होने के बाद पत्रकार रवीश कुमार का भी अकाउंट हैक हुआ जिसके बाद लिखा गया है कि अगला नंबर ललित मोदी का है। हैकरों का दावा है कि उनका संबंध किसी पार्टी से नहीं है, हैकरों ने रवीश कुमार के अकाउंट को एक माध्यम के तौर पर हैक किया है जहां से वो बरखा दत्त के ईमेल की जानकारी दे सकें।

बताया जा रहा है कि हैकरों का ग्रुप वही है जिसने हाल ही में शराब व्यापारी विजय माल्या के अकाउंट को हैक किया था। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हैकरों का ग्रुप सक्रिय है, सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी फिर विजय माल्या और अब पत्रकार बरखा दत्त और रवीश कुमार का अकाउंट हैक किया गया है।

Related posts

बीमारी से जल्दी छुटकारा पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

Neetu Rajbhar

बीएसएफ ने अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट को किया रद्द

shipra saxena

कोरोना वायरस के चलते योगी सरकार ने किए ये बड़े फैसलें

Shubham Gupta