देश भारत खबर विशेष वायरल

पत्रकारिता की साख बचाने के लिए प्रेस काउंसिल का नया बयान, पेड खबर से बचें अखबार, चैनल

Press Council india पत्रकारिता की साख बचाने के लिए प्रेस काउंसिल का नया बयान, पेड खबर से बचें अखबार, चैनल

नई दिल्ली। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने मंगलवार को मीडिया से चुनाव के बारे में निष्पक्ष खबरें चलाने और पेड न्यूज से बचने को कहा।
मीडिया के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए पीसीआई ने कहा कि अखबारों से चुनाव को लेकर अशोभनीय प्रचार करने तथा किसी उम्मीदवार या पार्टी के बारे में अतिशयोक्ति पूर्ण खबरें देने की अपेक्षा नहीं की जाती। पीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रेस की जिम्मेदारी है कि चुनाव तथा उम्मीदवारों के बारे में निष्पक्ष खबरें दी जाएं।’’ इसमें कहा गया है कि किसी वास्तविक अभियान पर खबर देते समय कोई अखबार उम्मीदवार द्वारा उठाये गये किसी महत्वपूर्ण बिंदु को छोड़ नहीं सकता।
पीसीआई ने किसी उम्मीदवार या पार्टी के खिलाफ अपुष्ट खबरें प्रसारित नहीं करने की भी सलाह दी। प्रेस काउंसिल ने अधिकारियों से यह अनुरोध भी किया कि चुनाव स्थलों पर मीडियाकर्मियों के प्रवेश के लिए नियम और आदेश अधिसूचित होने चाहिए। पीसीआई ने कहा, ‘‘अधिकारी मीडियाकर्मियों के चुनाव के दौरान आवाजाही के लिए वाहनों के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगा सकते।’’

Related posts

एयरलाइन बुकिंग और पेट्रोल पंप पर कल तक ही चलेंगे 500 के पुराने नोट

shipra saxena

डीएमके की नई याचिका पर सुनवाई को तैयार है सुप्रीम कोर्ट, जानें क्या है याचिका में?

Trinath Mishra

किसानों ने टाला देशव्यापी प्रदर्शन, आज मनाएंगे काला दिवस, कोरोना काल के चलते लिया फैसला

Rahul