featured देश

आर्म्स एक्ट : 18 जनवरी को होगा सलमान खान की किस्मत का फैसला

salman khan 1 2 आर्म्स एक्ट : 18 जनवरी को होगा सलमान खान की किस्मत का फैसला

जोधपुर। दबंग खान की मुश्किलें फिर से बढ़ने वाली है और अगर फैसला उनके पक्ष में नहीं हुआ तो वो फिर से जेल की हवा खा सकते है। दरअसल सलमान खान के खिलाफ हथियार कानून के मामले का फैसला जोधपुर जिला सत्र न्यायालय 18 जनवरी को सुनाएगा जिसमें सलमान का अदालत में मौजूद रहना जरुरी है। सलमान के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 25 के तहत केस चल रहा है और अगर वह इस एक्ट की पहली धारा के दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें अधिकतम 3 साल और दूसरी धारा के तहत दोषी पाए जाए है तो 7 साल की सजा हो सकती है।

salman khan 1 2 आर्म्स एक्ट : 18 जनवरी को होगा सलमान खान की किस्मत का फैसला

सलमान पर दो अलग-अलग घटनाओं में दो चिंकारा हिरणों के शिकार का आरोप है। इनमें से एक चिंकारा का शिकार 26 सितंबर, 1998 को जोधपुर के बाहरी इलाके भवाड में और दूसरे का 28 सितंबर, 1998 को घोड़ा फार्म में किया गया था। उस समय राजस्थान में सलमान की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग चल रही थी। हालांकि शिकार के तीन मामलों में से एक में उन्हें एक साल और घोड़ा फार्म हाउस मामले में 5 साल की सजा सुनाई जा चुकी है। फिलहाल सजा पर अभी स्टे लगा हुआ है।

 

Related posts

23 फरवरी 2022 का पंचांग: बुधवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

राज्यसभा में नाइजीरियाई छात्रों के ऊपर हमले पर बोली सुषमा

Anuradha Singh

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा आधार को लेकर जवाब, धोनी का डाटा हुआ लीक

Rani Naqvi