featured देश राज्य

जेएनयू में 12 घंटें की हिंसा और तनाव के बाद रविवार को आ सकते हैं परिणाम

jnu 1 जेएनयू में 12 घंटें की हिंसा और तनाव के बाद रविवार को आ सकते हैं परिणाम

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू स्टूडेंट यूनियन (JNUSU) के चुनाव की मतगणना फिलहाल जारी है। हंगामे के बाद गिनती को फिर से शुरू किया गया है। खबर लिखे जाने तक 5185 में से 400 वोटों की गिनती हो चुकी थी। इनमें अध्यक्ष पद पर लेफ्ट यूनिटी (125) वोटों के साथ सबसे आगे थी। वहीं एबीवीपी 112 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर। इसके अलावा उपाध्यक्ष और सचिव के पद पर लेफ्ट और जॉइंट सेक्रेटरी पर ABVP बढ़त बनाए हुई थी। चुनाव अधिकारियों ने मतगणना कक्ष में जबरन घुसने और मतदान पेटियों तथा मतपत्रों को छीन कर ले जाने की कोशिश का हवाला देते हुए मतगणना रोक दी थी।

jnu 1 जेएनयू में 12 घंटें की हिंसा और तनाव के बाद रविवार को आ सकते हैं परिणाम

बता दें कि मतगणना सुबह शुरू हुई थी और हंगामे के बीच बंद हो गई और 12 घंटे तक गतिरोध जारी रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चुनाव अधिकारियों पर वाम समर्थित छात्र संगठनों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने की धमकी दी है। हालांकि, वाम समर्थित छात्र ईकाइयों का आरोप है कि ABVP कार्यकर्ता हिंसा में शामिल रहे हैं, लेकिन भगवा इकाई ने इस आरोप का खंडन किया है।

वहीं एबीवीपी का आरोप है कि उनके काउंटिंग एजेंट को साइंस स्कूलों में मतगणना शुरू होने की जानकारी नहीं दी गई। ABVP-JNU इकाई के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे कोर्ट जाने से नहीं हिचकेंगे। उन्होंने कहा, ‘वोटों की गिनती बिना कानूनी प्रक्रिया का पालन किए हो रही है। चुनाव आयोग प्रक्रिया की न्यूनतम जरूरतों का भी पालन नहीं कर रहा। पक्षपाती तरीके से चुनावी प्रक्रिया का पालन करने से चुनाव आयोग की तटस्थता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हुआ है।’ उधर, वामपंथी धड़े के अनुसार, ‘मतगणना प्रक्रिया 14 सितंबर को रात 10 बजे शुरू हुई, लेकिन मतगणना कक्ष में जबरन घुसने और सीलबंद मतदान पेटियों तथा मतपत्रों को छीन कर ले जाने की कोशिश होने के बाद मतगणना रोक दी गई।’ उन्होंने दावा किया कि महिलाओं सहित उनके सदस्यों को धमकाया गया।

साथ ही वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रैटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ‘यूनाइटेड लेफ्ट’ गठबंधन बना कर चुनाव लड़ रहे हैं। वामपंथी धड़े के अलावा एबीवीपी, एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) और बीएपीएसए (बिरसा आंबेडकर फुले छात्र संघ) के उम्मीदवार मैदान में हैं।

Related posts

राम की नगरी में राहुल, 26 साल बाद पूरी की राजीव की अधूरी इच्छा

bharatkhabar

देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 366946, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट

Rani Naqvi

पराली जलाने की समस्या को लेकर केंद्र सरकार जल्द लाएगी नया कानून, गठित होगी एक संस्था

Trinath Mishra