Breaking News featured देश

करीब 24 घंटे बाद दफ्तर से बाहर आए ‘बंधक’ जेएनयू वीसी

Jnu करीब 24 घंटे बाद दफ्तर से बाहर आए ‘बंधक’ जेएनयू वीसी

नई दिल्ली। जेएनयू में छात्रों द्वारा बंधक बनाए गए वीसी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित करीब 24 घंटे बाद बाहर आए। आपको बता दें कि जेएनयू में छात्र के लापता होने के चलते छात्रों वीसी और कुछ अन्य अधिकारियों को बंधक बना रखा है। मामला बुधवार रात का है जब छात्रों ने अधिकारियों का घेराव किया था और उन्हे बाहर नहीं निकलने दे रहे थे। इसी बावत आज वीसी ने सुबह ही मीडिया को संबोधित कर अपनी समस्याओं को रखा था।

jnu

आपको बता दें कि इससे पहल वीसी और रजिस्ट्रार ने कई बार परिसर से जाने की कोशिश की लेकिन उनकी सभी कोशिशें नाकाम रही। छात्र नजीब अहमद शनिवार से लापता है और उसी की गुमशुजदी को लेकर देर रात छात्रों ने प्रदर्शन किया। वीसी और रजिस्ट्रार को करीब 17 घंटो से छात्रों ने बंधक बना कर रखा था। इसी सिलसिले में आज वीसी और रजिस्ट्रार ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि उनको और उनके सहकर्मियों को बंधक बना कर रखा गया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान वीसी जगदीश कुमार ने बताया था कि उनको और कुछ सहकर्मियों को छात्रों ने बंधक बना रखा है, साथ ही वीसी ने अपने स्वास्थ्य को लेकर बताया था कि उन्हें डायबिटीज है, इसके बावजूद भी उन्हे करीब 17 घंटों से बंधक बना के रखा गया है।

Related posts

जनता ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह को अर्पित किए श्रद्धासुमन, बताया सेनानियों का ‘शेर’

Trinath Mishra

वसीम रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानिए क्‍या है मामला

Shailendra Singh

देश में कोरोना का कहर जारी, कुल मामले हुए 7 लाख के पार

Rani Naqvi