featured देश राज्य

जेएनयू से रिसर्च स्‍कॉलर लापता छात्र चार दिन बाद मिली

jnu 00000 जेएनयू से रिसर्च स्‍कॉलर लापता छात्र चार दिन बाद मिली

नई दिल्ली। जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद को लापता हुए अब महीनों हो चुके हैं। पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई। यहां तक की सीबीआई भी खोजबीन ही कर रही है। जेएनयू से अब एक अन्य रिसर्च स्‍कॉलर के लापता होने का मामला सामने आया है। यह एक छात्रा से जुड़ा हुआ मामला है। छात्रा एमफिल लाइफ साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा है।

jnu 00000 जेएनयू से रिसर्च स्‍कॉलर लापता छात्र चार दिन बाद मिली

बता दें कि पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला दर्ज कर पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। चार दिन के बाद छात्र मिली बता दें कि छात्र अपने दोस्तों के साथ चली गई था। टिप्पणिया पुलिस के अनुसार पूजा कसाना जेएनयू की एमफिल लाइफ साइंसेज की छात्रा है। पुलिस ने बताया कि पूजा के पिता के मुताबिक उन्‍होंने 10 मार्च को रात में बात की थी। उस समय पूजा ने बताया था कि वह बाहर खाना खाने जा रही है।

वहीं इसके बाद पिता ने जब 11 मार्च को फोन किया तो पूजा को फोन नहीं लगा। पिता ने जेएनयू पहुंचकर जब उससे मिलने की कोशिश की तो उसका रूम बंद मिला। साथ ही इस संबंध में जेएनयू प्रशासन भी सही जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद पिता ने छात्रा के लापता होने की शिकायत पुलिस में दी। पूजा गाजियाबाद की रहने वाली है।

Related posts

मेरठ के शारदा एक्सपोर्ट प्लांट मे लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Rani Naqvi

जमीता ने इमाम बन कर की नमाज की अगुवाई

piyush shukla

सेना 2020 में अपनी भागीदारी को बढ़ाएगा रोसोबोरोन एक्सपोर्ट

Samar Khan