featured करियर देश शख्सियत

जेएनयू को मिली पहली महिला कुलपति, शांतिश्री धूलिपुडी पंडित होगी यूनिवर्सिटी की नई वाइस चांसलर

jnu, vc, m jagadesh kumar, army tank, campu, inspiration

देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नए कुलपति के रूप में प्रोफ़ेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को नियुक्त किया गया है। बता दें प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित सावित्रीबाई फूले पुणे यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक्स एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की प्रोफ़ेसर थी। उन्होंने प्रोफेसर जगदीश कुमार की जगह ली है।

कौन हैं शांतिश्री धूलिपुडी पंडित

प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित का जन्म 15 जुलाई 1962 में रूस में हुआ था। इनके पिता पेशे से एक लेखक और पत्रकार थे। वहीं उनकी माता तमिल एवं तेलुगू भाषा विभाग की प्रोफेसर थी। स्कूली शिक्षा के बाद शांतिश्री धूलिपुडी पंडित साइंस साइकोलॉजी से बीए की डिग्री प्रेसिडेंसी कॉलेज से हासिल की। जहां उन्हें गोल्ड मेडल मिला। 

उन्होंने पॉलिटिकल साइंस से MA, इंटरनेशनल रिलेशंस से Mphil किया। साथ ही जेएनयू में इंटरनेशनल रिलेशन में 83.4% अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी टॉपर बनी।

इसके बाद शांतिश्री धूलिपुडी पंडित जेएनयू से 1985-87 में तमिलनाडु यूनिवर्सिटी एसोसिएशन में सेक्रेटरी के पद पर रही। बता दे प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को सन 1988 से अब तक 34 वर्ष का एक्सपीरियंस है। 

 

Related posts

जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 500 लोगों की समस्याएं

Rahul

तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र पूरी तरह से प्रतिबद्ध : पीएम मोदी

shipra saxena

पाकिस्तान में दिखा ब्लू व्हेल गेम का कहर, डिप्रेशन में आए छात्र

Pradeep sharma