बिज़नेस

जेएनपीटी अगले महीने से शुरू करेगा डायरेक्ट पोस्ट डिलीवरी सेवा

jnpt जेएनपीटी अगले महीने से शुरू करेगा डायरेक्ट पोस्ट डिलीवरी सेवा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के शिपिंग मंत्रालय के अंर्तगत आने वाला जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) मई महीने से डायरेक्ट पोर्ट डिलेवरी सेवा शुरू करेगा। इसके लिए चार कंपनियों ने निविदा में सफलता हासिल की। इस निविदा प्रक्रिया में पांच रूट्स के लिए बोली लगाई गई थी, जिसमें जेएनपीटी से गुजरात, गोवा, बेंगलुरु, नासिक, नागपुर, औरंगाबाद, इंदौर, हैदराबाद, अहमदनगर और मुंबई के आसपास के इलाकों को शामिल किया गया है।

jnpt जेएनपीटी अगले महीने से शुरू करेगा डायरेक्ट पोस्ट डिलीवरी सेवा

बता दें कि इस नवीन सेवा से करीब 1600 आयातक लाभान्वित होंगे। सेवा के अंर्तगत पोर्ट और ग्राहक के बीच बेहतर समन्वय, आसान डिलेवरी, पोर्ट एरिया से कंटेनर्स को जल्दी निग्रमित करना, 24 घंटे वाहन ट्रेकिंग की सुविधा, मोबाइल के जरिए कंटेनर्स ट्रेकिंग की सुविधा जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी।

Related posts

खुशखबरी: चांदी में आई गिरावट, सोना भी गिरा

Rani Naqvi

वोडाफोन इंडिया ने ‘सबसे बड़े वाउचर’ का विश्व कीर्तिमान बनाया

bharatkhabar