featured देश

बीएसएफ की परीक्षा में टॉप करने वाले को मिल रही है धमकियां

bsf बीएसएफ की परीक्षा में टॉप करने वाले को मिल रही है धमकियां

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) असिस्टेंट कमांडेंट रिक्रूटमेंट की परीक्षा में टॉपर बने नबील अहमद वानी को आतंकियों से धमकी मिल रही है। नबील ने सरकार को चिट्ठी लिखी है कि उसे औऱ उसकी बहन को आतंकी धमकियां भेज रहे हैं। आंतकी ने कहा कि वो आर्मी छोड़ दे या फिर इसकी कीमत चुकाने को तैयार रहे। नबील ने बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट की एग्जाम पिछले साल टॉप किया था। उसकी बहन निदा रफीक चंडीगढ में सिविल इंजीनियरिंग कर रही है।

bsf बीएसएफ की परीक्षा में टॉप करने वाले को मिल रही है धमकियां

नबील अहमद वानी ने आतंकियों की धमकी को लेकर केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से मुलाकात की। नबील ने मेनका गांधी से मुलाकात के बाद बताया कि बीएसएफ की परीक्षा में टॉप करने के बाद से उसे और उसकी बहन को लगातार आतंकियों की ओर से धमकी मिल रही है।

नबील का कहना है कि कॉलेज ने निदा को हॉस्टल बदलने को कहा है। वानी ने महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि कश्मीरी होने के चलते उन्हें जगह नहीं मिलेगी। हालांकि मेनका ने जवाब भेज दिया है। साथ ही कॉलेज से नबील की बहन को हॉस्टल में रहने देने को कहा है। हथियार की इजाजत मांगी।

नबील अहमद वानी कश्मीर के हैं और उन्होंने बीएसएफ की परीक्षा में टॉप करने का कारनामा किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खासी चर्चा हुई थी और पूरे देश ने हीरो की तरह उन्हें हाथों-हाथ लिया था।

गौरतलब है कि हाल ही में आतंकियों ने कश्मीर में उमर फैयाज नाम के युवा सैन्य अधिकारी की हत्या कर दी थी। फैयाज शादी समारोह में गए थे, जहां से उनका अपहरण कर लिया गया था। कश्मीर में आतंकी युवाओं द्वारा भारत की ओर जुड़ने खासकर सेना से जुड़ाव को लेकर हमेशान धमकियां देते रहे हैं। फयाज की कायरलापूर्वक हत्या को इसी से जोड़कर देखा रहा है।

Related posts

बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड में ब्रजेश ठाकुर पर नकेल कसने की कवायद सफल नहीं

Rani Naqvi

मुलायम के एक्शन पर अखिलेश का रिएक्शन, शिवपाल पर गिरी गाज !

bharatkhabar

भारत ने पाकिस्तान में घुसकर मारे आतंकी, देखिए तस्वीरें

bharatkhabar