featured जम्मू - कश्मीर

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4-5 आतंकी छिपे होने की आशंका

army killed, terrorist, jk, gurez sector, pok, pakistan, indan army, terror

जम्मू कश्मीर के शोपिया में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक इलाके में 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। जिसके बाद से सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

दरअसल पुलिस की सूचना के बाद सुरक्षाबलों को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाए जाने से मुठभेड़ शुरू हो गया। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने शोपियां के हेरपोरा में चूर की गली के जंगली क्षेत्र का घेराव कर तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

शनिवार को शोपियां में मारे गए थे दो आतंकी

बता दें कि शोपियां में पिछले शनिवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें दो आतंकी मारे गए थे। घटना में सेना के दो जवान भी घायल हुए थे, जिनमें से बाद में एक घायल जवान की मौत हो गई थी।

कल पुलवामा में मारे गए थे 3 आतंकवादी

बता दें कि सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खात्मे के ऑपरेशन में जुटा हुआ हैं। जिसके तहत कल पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर किया था। साथ ही उनका एक ठिकाना भी उड़ा दिया था।

Related posts

गर्लफ्रेंड गिन्नी संग छुट्टियां मनाने निकल पड़े कपिल शर्मा

mohini kushwaha

अयोध्या धाम में सीएम केजरीवाल का हो रहा है विरोध, अज्ञात लोगों ने पोस्टर पर पोती कालिख

Neetu Rajbhar

क्यों फटते हैं तेजी से रेडियो, खगोलविदों ने की इसके स्रोत की खोज

Trinath Mishra