Breaking News featured देश बिहार भारत खबर विशेष

जीतन राम मांझी ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से किया इंकार, पूर्व मुख्यमंत्री होना बताई बड़ी वजह

b8c4d80f dafa 4831 877a 72a32a270faa जीतन राम मांझी ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से किया इंकार, पूर्व मुख्यमंत्री होना बताई बड़ी वजह

पटना। बिहार में चुनाव से पहले तो सरगर्मिया तेज थी, लेकिन बाद में भी चुनाव से पहले जैसा ही हाल बना हुआ है। राजनीतिक पार्टिया एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं। इस बार भी एनडीए सरकार ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की हैं। जिसके चलते इस बार भी बिहार की गद्दी पर नीतीश कुमार ही बैठेंगे। इसी बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को विधायक दल का नेता चुना गया था, लेकिन उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल होने से साफ इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वे पूर्व में मुख्यमंत्री रह चुके हैं इसलिए वह मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे।

नवनिर्वाचित विधायकों की गुरुवार को पटना में एक बैठक हुई-

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है। पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की गुरुवार को पटना में एक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से पार्टी प्रमुख मांझी को विधायक दल का नेता चुना गया। पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि मांझी को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मांझी पहले ही घोषणा कर चुके हैं, वे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वे मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने इस बार के चुनाव में इमामगंज विधानसभा सीट से जीत हासिल की है।

मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की-

इसके पहले हम के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मांझी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। बताया गया इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल के गठन और सरकार बनाने को लेकर चर्चा भी हुई है। उल्लेखनीय है कि एनडीए के घटक दलों में शामिल हम के प्रमुख मांझी सहित पार्टी के चार प्रत्याशी इस चुनाव में विजयी घोषित किए गए है।

Related posts

नागरिकता संशोधन बिल: कांग्रेस ने बताया असंवैधानिक, शिवसेना बोली करेंगे विरोध

Trinath Mishra

केंद्र ने कई अधिकारियों के किये तबादले, राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव होंगे भरत लाल

bharatkhabar

रोहिणी कोर्ट में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टार जितेंद्र गोगी समेत 4 लोगों की मौत

Rani Naqvi