featured Gadgets Google साइन्स-टेक्नोलॉजी

Jio/VI/ Airtel ने जारी की नई कीमतें, जानिए कौन सा रिचार्ज प्लान आपके बजट के लिए है सबसे बेस्ट

jio airtel and vi Jio/VI/ Airtel ने जारी की नई कीमतें, जानिए कौन सा रिचार्ज प्लान आपके बजट के लिए है सबसे बेस्ट

Jio/VI/ Airtel Recharge Plan || देश की तीनों दिग्गज टेलीकॉम कंपनी अपने रिचार्ज प्लान (Recharge Plan)  की कीमतों में इजाफा कर दिया है। जिसने एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज शामिल है। एयरटेल ने अपनी नई कीमतों में इजाफा 26 नवंबर को किया था। वही वोडाफोन-आइडिया ने अपनी नई कीमतों में इजाफा 25 नवंबर को किया था। और अब रिलायंस जियो ने आज यानी 1 दिसंबर से नई कीमती लागू कर दिए। ऐसे में इन तीनों कंपनियों में से कौन सी कम है सबसे कम कीमत पर किफायती रिचार्ज उपलब्ध करा रही है। तो आइए जानते हैं इन तीनों की कंपनियों के रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से

₹200 से कम एयरटेल प्रीपेड प्लान 

179 रुपए का रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) 

एयरटेल की नई कीमतों में इजाफे के साथ अब 149 वाले प्लान को पाने के लिए 179 देने होंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक रहेगी इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS प्रतिदिन और 2GB डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। 

₹155 का रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) 

इस रिचार्ज प्लान के मुताबिक आपको 24 दिन के लिए 1GB डाटा फ्री कॉलिंग और 300 s.m.s. दिए जाएंगे।

₹200 से कम वोडाफोन आइडिया प्रीपेड प्लान

179 रुपए का रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) 

वोडाफोन आइडिया इस रिचार्ज प्लान के तहत आपको 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB हाई स्पीड इंटरनेट, 300 SMS में दिए जाएंगे।

₹199 का रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) 

रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 18 दिन तक रहेगी। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS प्रतिदिन दिए जाएंगे। 

₹200 से कम रिलायंस जिओ प्रीपेड प्लान

₹199 का रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) 

रिलायंस जिओ का ₹199 का रिचार्ज प्लान 28 दिन के लिए रोजाना 1.5 जीबी डाटा और 100 sms प्रतिदिन  के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इसी के साथ ही जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ न्यूज़, जिओ सिक्योरिटी, समेत कई अन्य को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।  

₹149 का रिचार्ज प्लान (Recharge Plan)

जियो रिलायंस सिम ₹149 की रिचार्ज प्लान की वैधता 24 दिन तक रहेगी इसमें आपको 1GB हाई स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। 

प्रतिदिन 1GB डाटा प्लान (Recharge Plan) 

जियो रिलायंस रोजाना 1GB डाटा 179 रुपए के रिचार्ज प्लान के साथ उपलब्ध करा रही है। जिसकी वैधता 24 दिन तक रहेगी। वही एयरटेल 265 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिन की वैधता के साथ प्रतिदिन 1GB डाटा उपलब्ध करा रहा है। vodafone-idea की बात करें तो 269 का रिचार्ज कराने पर 28 दिन की वैधता के साथ 1GB डाटा उपलब्ध होगा। 

प्रतिदिन 1.5 GB डाटा प्लान (Recharge Plan) 

जियो रिलायंस रोजाना 1.5 GB डाटा 239 रुपए के रिचार्ज प्लान के साथ उपलब्ध करा रही है। जिसकी वैधता 28 दिन तक रहेगी। वही एयरटेल 299 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिन की वैधता के साथ प्रतिदिन 1.5 GB डाटा उपलब्ध करा रहा है। vodafone-idea की बात करें तो 299 का रिचार्ज कराने पर 28 दिन की वैधता के साथ 1.5 GB डाटा उपलब्ध होगा। 

 

Related posts

Share Market Update: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में वृद्धि

Rahul

वनडे में भारत की शर्मनाक हार,ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया

Rahul

जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, कहा ग्राम स्तर तक जाकर की जाए टैस्टिंग

pratiyush chaubey