बिज़नेस

जियो ने किया एक और धमाका

jio mukesh 1 जियो ने किया एक और धमाका

मुंबई। सितंबर महीने में रिलायंस ने जियो ऑफर लॉन्च करके टेलीकॉम इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था और उसका ये दबदबा आज भी कायम है। कंपनी के चैयरमैन मुकेश अंबानी के मुताबिक जब उन्होंने ये स्कीम लॉन्च की थी तो उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि लोग इतनी बड़ी तादात में उनसे जुड़ेंगे।

jio mukesh 1 जियो ने किया एक और धमाका

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जियो की शुरुआत में हमने 10 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा था लेकिन ये आकड़ा कुछ महीनों में ही पार हो जाएगा इसका अंदाजा नहीं था। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही है कि जिओ अपने फ्री ऑफर के बाद एक और नई शुरुआत करने की तैयारी में है।

कंपनी अब 6 नंबर से शुरु होने वाले मोबाइल नंबर बेचने की मंजूरी मिल गई है इसके साथ ही उसे 6 सीरीज वाले नंबर के लिए मोबाइल स्विचिंग कोड भी दिए गए है जिसमें राजस्थान के लिए 600010-60019 एमएससी कोड, असम के लिए 60020-60029 एमएससी कोड और तमिलनाडु के लिए 60030-60039 एमएससी कोड मिला है। इसके अलावा गुजरात और मध्यप्रदेश में कंपनी को 7 सीरीज के लिए एमएससी सीरीज का कोड मिला है। जबकि महाराष्ट्र और कोलकाता के लिए 8 सीरीज का एमएससी कोड मिला है।

jio mukesh जियो ने किया एक और धमाका

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दूरसंचार नियामक कंपनी ट्राई ने रिलायंस जियो की मोबाइल सेवा के लिए वॉयस कॉल और डेटा शुल्क कर योजनाओं को क्लीनचिट दे दी थी। जिससें ट्राई ने कहा था कि जियो कंपनी की योजना उसके नियमों और मौजूदा शुल्क दर आदेशों के अनुसार ही है।

Related posts

आरबीआई धीरे-धीरे अभी रेपो रेट में 115 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती करेगा: शक्तिकांत दास

Rani Naqvi

डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4,558 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी: प्रकाश जावड़ेकर

Rani Naqvi

दावोस में शाहरुख का जलवा, एक्ट्रेस से सल्फी मांगने पर छुटी सबकी हंसी

Vijay Shrer