बिज़नेस

जियो ने बनाया रिकॉर्ड: 26 दिन में 1.6 करोड़ उपभोक्ता

jio जियो ने बनाया रिकॉर्ड: 26 दिन में 1.6 करोड़ उपभोक्ता

मुंबई। रिलायंस जियो इन्फोकॉम (जियो) के संचालन के प्रथम महीने में ही उपभोक्ताओं की संख्या 1.6 करोड़ के पार चली गई है, जो स्वयं में एक कीर्तिमान है। कंपनी ने व्यावसायिक रूप से अपनी सेवाएं पांच सितंबर से शुरू कर दी थी।

jio

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश डी.अंबानी ने कहा, “हमें ‘जियो वेलकम ऑफर’ पर देशभर से इतनी भारी प्रतिक्रिया पर खुशी है। जियो का निर्माण प्रत्येक भारतीय को डेटा की शक्ति देने के लिए किया गया है।”

उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि लोगों ने इसे पहचान लिया है और वे हमारी सेवाओं का पूरा लाभ उठा रहे हैं। हमारा ध्येय ग्राहकों पर ही है और हम उपभोक्ताओं के लिए निरंतर स्वयं में सुधार को लेकर प्रतिबद्ध हैं।”

बयान के मुताबिक, “जियो ने दुनिया में किसी अन्य दूरसंचार कंपनी और स्टार्ट-अप की तुलना में सबसे तेज गति से विकास किया है। इसमें फेसबुक के लाइक्स, व्हाट्सएप और स्काइप भी शामिल हैं।”

जियो ने देश के 3,100 शहरों और कस्बों में आधार कार्ड आधारित जियो सिम सेवा शुरू की है।

Related posts

रिलायंस रीटेल ने निवेशकों को लुभाया, मुबाडला इन्वेस्टमेंट कर सकती हैं निवेश

Samar Khan

सैमसंग ने लॉन्च किया ‘गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट’ स्मार्टफोन

shipra saxena

अब राजधानी सेकंड एसी के बराबर एयर इंडिया के विमान का किराया

bharatkhabar