Breaking News featured बिहार राज्य

जिन्ना पाकिस्तान का देवता हो सकता है, भारत का नहीं: रामदेव

xramdev 17 1474124370 jpg pagespeed ic ccf8healbw 12 1507801144 जिन्ना पाकिस्तान का देवता हो सकता है, भारत का नहीं: रामदेव

पटना। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर मचे बवाल को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। रामदेव ने कहा कि जिन्ना देशभक्त नहीं था, उसने देश को दो टूकड़ों में बांट दिया। जिन्ना के नाम पर ओछी सियासत की जा रही है। रामदेव ने कहा कि जिन्ना पाकिस्तान का देवता हो सकता है भारत का नहीं। ये बयान बाबा रामदेव ने बिहार दौरे को दौरान  पटना में दिया। इसके बाद वो पटना से नालांदा के लिए प्रस्थान कर गए। बता दें कि राजगीर और गया में बाबा रामदेव तीन दिनों तक योग शिविर चलाएंगे। xramdev 17 1474124370 jpg pagespeed ic ccf8healbw 12 1507801144 जिन्ना पाकिस्तान का देवता हो सकता है, भारत का नहीं: रामदेव

रामदेव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पाकिस्तान के लिए भले ही जिन्ना महत्वपूर्ण हो सकता है,लेकिन भारत के लिए नहीं। जिन्ना पर राजनीतिक की जा रही,जिसे किसी भी सूरत में सहीं नहीं ठहराया जा सकता। इसके अलावा बाबा ने कर्नाटक चुनाव की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कर्नाटक में बहुत ही नजदीक का मुकाबला होगा और जीत-हार का मार्जिन भी काफी कम होगा। योग गुरु बाबा रामदेव मंगलवार को नालंदा पहुंचे। इस दौरान एनएच 31 पर पचासा मोड़ के पास कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया गया।

तीन दिवसीय योग शिविर के आयोजक उदय शंकर प्रसाद व प्रायोजक सुनील कुमार ने बाबा रामदेव को माला पहनाकर व बूके देकर अभिवादन किया। बाबा रामदेव ने लोगों को योग करें निरोग रहें का आशिर्वाद दिया। इस दौरान पतंजलि योगपीठ के सदस्यों ने भारत माता की जय, बाबा रामदेव की जय, योग करें निरोग रहें का नारा भी लगाया। बाबा अपने काफिले के साथ दो बजकर 10 मिनट पर शहर के पचासा मोड़ पहुंचे। डेढ़ बजे से ही उनके स्वागत के लिए अनुयायी वहां पहुंच गए थे।

Related posts

दिल्ली को फिर मिली हार, लेकिन पंत ने बनाए कई रिकॉर्ड

lucknow bureua

उपहार कांड : गोपाल अंसल को 1 साल की सजा तो सुशील को मिली राहत

shipra saxena

मध्य प्रदेश में 17 वर्षीय किशोरी समेत पांच और मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि, कुल 38 केस पॉजीटिव

Shubham Gupta