Breaking News featured देश

कोल आवटंन मामले में जिंदल को मिली जमानत, अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को

naveen jindal कोल आवटंन मामले में जिंदल को मिली जमानत, अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को

नई दिल्ली। कोयला घोटाले में फंसे उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल को इस मामले में दिल्ली की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। जिंदल के खिलाफ मध्य प्रदेश के कोल ब्लाक घोटाले मामले में सीबीआई ने चार्जशीट फाइल की थी। इस मामले में कोर्ट से इनको समन जारी हुआ था। चार्जशीट में इन पर आरोप लगा है कि जिंदल स्टील एडं पावर लिमिटेड ने उपकरणों की खरीद में नियमों का पालन नहीं किया है।

naveen jindal कोल आवटंन मामले में जिंदल को मिली जमानत, अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को

इसके साथ ही इस मामले में जिंदल के ऊपर आरोप था कि उपकरणों की मानक के आधार पर खरीद ना करने के साथ उन्होने इस बारे में कोल मंत्रालय को भी गुमराह किया है। जिंदल झारखंड के अमरकोंडा मुर्गदंगल कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में भी एक मुकदमें का सामना कर रहे हैं। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में नवीन जिंद के अलावा जिंदल स्टील एडं पावर लिमिटेड के पूर्व निदेशक सुशील मारू, पूर्व मैनिजिंग डॉरेक्टर आनंद गोयल और सीईओ विक्रांत गुजराल को भी धोखाधड़ी के साथ अपराधिक साजिश रचने का आरोपी बनाया है।

जिंदल के साथ इन सभी पर मध्यप्रदेश के उत्तर कोल ब्लॉक की खरीद के दौरान गड़बड़ी करने और मंत्रालय को गुमराह करने का आरोप लगाया है। कोल ब्लॉक आवटंन का मामल पूर्व यूपीए सरकार के कार्यकाल में ही प्रकाश में आ गया था। इस दौरान जिंदल सरकार में मौजूद कांग्रेस पार्टी के संसद थे। कांग्रेस और यूपीए सरकार को कोल आवटंन मामले में हुई धांधली के चलते विपक्ष के आरोपों को काफी झेलना पड़ा था। अब इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट 31 अक्टूबर को करेगी।

Related posts

उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, सीएम ने किए 3 अधिकारियों के तबादले

pratiyush chaubey

रायपुर: स्वास्थ्य महकमे की कार्यप्रणाली से खफा दिखे मुख्यमंत्री बघेल

Trinath Mishra

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Rani Naqvi