featured दुनिया देश पंजाब

जालंधर में जीजा ने की साले की हत्या, हत्या मामले में पंजाबी को ब्रिटेन में 5 साल की हुई सजा

18 25 जालंधर में जीजा ने की साले की हत्या, हत्या मामले में पंजाबी को ब्रिटेन में 5 साल की हुई सजा

नई दिल्ली: ब्रिटेन में एक भारतीय को साले की हत्या करने के मामले में दोषी पाते हुए अदालत ने 5 साल कैद की सजा सुनाई है। इस आदमी को ब्रिटेन में रहने की अनुमति दी गई थी। ब्रिटेन आने से पहले उसने पंजाब के जालंधर में एक छात्र नेता की हत्या की थी।

 

18 25 जालंधर में जीजा ने की साले की हत्या, हत्या मामले में पंजाबी को ब्रिटेन में 5 साल की हुई सजा

 

सुखविंदर ने पिछले साल अगस्त में पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के संदेह में अपने साला हरीश कुमार की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव लेकर वह पश्चिम मिडलैंड्स में वेस्ट ब्रोमविच थाने पर पहुंचा और आत्मसमर्पण किया। अपराध स्वीकार करने के बाद एक दिन पहले शुक्रवार को उसे जेल बेजा गया था। सजा पूरी होने के बाद उसे भारत डिपोर्ट किया जाएगा।

सात साल बाद जेल से हुआ था रिहा

आपको बता दें कि सुखविंदर ने 1998 में पंजाब के जालंधर में छात्र संघ के अध्यक्ष की कृपाण से हत्या कर दी थी। इस मामले में सात साल जेल में रहने के बाद वह पंजाब जेल से रिहा हुआ। अपील लंबित रहने के कारण उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था। 2007 में छह माह के वीजा पर वह ब्रिटेन भाग निकला। ब्रिटिश अधिकारियों की प्रशासनिक चूक के कारण उसे ब्रिटेन में अनिश्चितकाल तक रहने की अनुमति मिल गई और इसके बाद 2011 में उसने ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन कर दिया था।

Related posts

सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले आपस में भिड़े बीजेपी नेता, हाथापाई की आई नौबत

Ankit Tripathi

कोरोना अपेडट: धीमी पड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 12 हजार 286 नए मरीज, 91 मौत

Saurabh

चार साल पूरे होने पर योगी सरकार की बड़ी तैयारी, जिले भर में होंगे कार्यक्रम

Aditya Mishra