Breaking News featured देश

झेलम एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 लोगों के घायल होने की खबर

Jhelum Express derailed 10 coaches 2 people were reported injured झेलम एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 लोगों के घायल होने की खबर

लुधियाना। मंगलवार देर रात जम्मू से पुणे की ओर जा रही झेलम एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे कम से कम तीन लोग घायल हो गए हैं।। ये हादसा रात करीब 3 बजकर 5 मिनट पर फिल्लौर के पास हुआ। इस हादसे में पैंट्री बोगी को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि पहले एक डिब्बा पटरी से उतरा और उसके बाद 9 कोच और धंस गए। इससे दोनों तरफ का 2 किलोमीटर के ट्रेक भी उखड़ गया है। जिसके बाद से यातायात काफी प्रभावित हुआ है 9 ट्रेनों को रद्ध कर दिया गया है जबकि 6 ट्रेनों के रुट में परिवर्तन किया गया है।

jhelum-express-derailed-10-coaches-2-people-were-reported-injured

रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, 11078 (झेलम एक्सप्रेस) उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन के आने वाले फिल्लौर-लाडोवाल रेल खंड पर सतलुज नदी पुल के करीब पटरी से उतर गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।

मंत्रालय ने बताया, जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं उनमें बी5, एस1, पेंट्री कार, एस2, एस4, एस5, एस6, एस7 और एस8 हैं। घायलों को लुधियाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल पर तीन बसें पहुंच गई हैं।

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना से लुधियाना-जालंधर के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है क्योंकि दोनों ट्रैक रेलगाड़ी के पटरी से उतनरे से बाधित हुए हैं। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है। कुछ रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। उत्तरी रेलवे पीड़ित लोगों की सूची जारी करेगी। यह घटना उत्तरी रेलवे के फिरोजपुर खंड में हुई है।

इस घटना के कुछ ही समय बाद बचाव एवं राहत दल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई।दुर्घटनाग्रस्त रेलगाड़ी के यात्रियों ने तीनों घायलों को सकुशल बाहर निकाला। घायलों में एक महिला और एक बच्चा भी है। एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। रेल में सवार बाकी यात्रियों को लुधियाना ले जाया गया है ताकि वह वहां से अन्य रेलगाड़ियों से अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकें। रेलवे प्रशासन ने क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार ये हादसा सतलुज दरिया से महज 50 मीटर दूरी पर हुआ है लेकिन अगर ये हादसा थोड़ा पहले होता तो हालात और गंभीर हो सकते थे।

Related posts

अब पप्पू नहीं रहे राहुल गांधी, साबित की अपनी योग्यता: फारुख अब्दुल्ला

Ankit Tripathi

क्रिश्चियन मिशेल के खुलासे पर सिब्बल का बयान, कहा अब ‘हमें किसी भी एजेंसी पर विश्वास नहीं रहा’

mahesh yadav

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात, AI से होगी चेहरों की पहचान

Rahul