featured राज्य

मरे हुए लोगों को वैक्सीन लगा रहा है झज्जर स्वास्थ्य विभाग, मौत के बाद वैक्सीन लगने का मामला आया सामने

deth मरे हुए लोगों को वैक्सीन लगा रहा है झज्जर स्वास्थ्य विभाग, मौत के बाद वैक्सीन लगने का मामला आया सामने

हरियाणा के झज्जर में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन लगाने में बड़ा गड़बड़ी कर रहा है। मौत के करीबन चार महीने बाद भी मरे हुए लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है। मरे हुए लोगों को वैक्सीन लगा रहा है झज्जर स्वास्थ्य विभाग। मामला बहादुरगढ़ का है। आदर्श नगर पीएचसी से जुड़ा है। दरअसल बहादुरगढ़ के आदर्श नगर की रहने वाली सुमित्रा देवी का 4 मई 2021 को देहांत हो गया था। इससे पहले सुमित्रा देवी ने 13 अप्रैल 2021 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज आदर्श नगर पीएचसी से लगवाई थी। लेकिन उनकी मौत को करीबन चार महीने बीत जाने के बाद 27 अगस्त को सुमित्रा देवी को उसी आदर्श नगर पीएचसी पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई।

08 09 2021 09 04 2021 vaccine 21541905 22003041 मरे हुए लोगों को वैक्सीन लगा रहा है झज्जर स्वास्थ्य विभाग, मौत के बाद वैक्सीन लगने का मामला आया सामने

बता दें कि परिजनों के मोबाईल पर मैसेज भी आया और सर्टीफिकेट भी डाउनलोड हो गया। मौत के बाद भी दूसरी डोज लगने का मैसेज देखकर परिजन दंग रह गये। उन्हे इस बात का डर है कि उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है। मृतका के बेटे योगेश ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। योगेश ने अपनी मृतका मां का दूसरी डोज लगने वाला सर्टीफिकेट रद्ध कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। वहीं बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में वैक्सीनेशन का कार्य देख रहे डॉ ने पहले तो पूरा मामला सुनते ही जांच की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस रजिस्टर में इंट्री हुई है। उसकी भी जांच होगी और दोषी पर कार्यवाही की जाएगी।

corona vaccine मरे हुए लोगों को वैक्सीन लगा रहा है झज्जर स्वास्थ्य विभाग, मौत के बाद वैक्सीन लगने का मामला आया सामने

लेकिन थोड़ी ही देर में स्वास्थ्य विभाग का बचाव करते हुए डॉ ने कहा कि वैक्सीन लगवाने आए किसी लाभार्थी ने गलत मोबाईल नम्बर दिया होगा जिसके कारण ऐसा हुआ है। बहरहाल मौत के बाद भी वैक्सीन लगने के इस मामले से लोगों में उनके आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल होने का डर सताने लगा। लोेग ये भी मान के चल रहे हैं कि वैक्सीनेशन के आंकड़े बढ़ाने के लिए तो कहीं स्वास्थ्य विभाग ने ये कारनामा जानबूझकर तो नही किया है

Related posts

उप्रः बाराबंकी में पटाखा विस्फोट में 4 की मौत लापता कई घर हुए ध्वस्त

mahesh yadav

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारतीय रेसलरों का धमाल , बजरंग, साक्षी और दीपक ने जीते गोल्ड, रेसलिंग में मिले कुल 6 मेडल

Rahul

पीएम मोदी की विदाई के बाद गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी

Ankit Tripathi