देश Breaking News

जेट एयरवेज का विमान कराची में आपात स्थिति में उतरा

Jet airways जेट एयरवेज का विमान कराची में आपात स्थिति में उतरा

नई दिल्ली| भारतीय जेट एयरवेज के एक विमान को मंगलवार को कराची हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। विमान में सवार एक यात्री गंभीर रूप से बीमार हो गया था। लेकिन पाकिस्तानी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जियो न्यूज के मुताबिक, पायलट ने विमान को कराची में उतारने की अनुमति मांगी। रपट के मुताबिक, चिकित्सकों ने यात्री सोहन सिंह की चिकित्सा जांच की, लेकिन तबतक वह दम तोड़ चुका था।

jet-airways

विमानन कंपनी के मुताबिक, दिल्ली से दोहा के बीच संचालित होने वाला उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 202 वाला विमान बाद में मंगलवार को दिल्ली लौट गया।विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा,”एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई और विमान के चालक ने आपात स्थिति के चलते विमान को किसी नजदीक के हवाईहड्डे पर उतारने का निर्णय लिया।

विमान के पहुंचने से पहले ही चिकित्सा सहायता के लिए उचित इंतजाम किया गया था, लेकिन कराची पहुंचते ही मरीज की मौत हो गई। विमानन कंपनी ने कहा कि बोइंग 737 विमान में 141 यात्री सवार थे।

Related posts

राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद करेंगे लद्दाख का पहला दौरा

Rani Naqvi

खुलासा: पीरियड्स के बहाने से राम रहीम से बचती थी साध्वियां

Pradeep sharma

गजब का नजारा: अरे वो देखो, मुख्यमंत्री जी हमारे बीच धान काट रहे हैं

Trinath Mishra